दून को मिला स्मार्ट सिटी का तोहफा

प्रदेश  में भाजपा सरकार के सौ दिन पूरे होने पर केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी का तोहफा दे दिया। आज इसकी घोषणा कर दी गई। देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहे थे। पहले चरण में देहरादून शहर 34 अंकों के साथ 98 शहरों में से सबसे आखिरी पायदान पर रहा तो दूसरे चरण में देहरादून को 54 अंक तो मिले, लेकिन दून लगातार दूसरे और तीसरे चरण में पिछड़ गया था।  इस स्मार्ट सिटी के लिए सरकार ने पहले चरण में जिस योजना का खाका बनाकर केंद्र को भेजा, उस पर सरकार ने चाय बागान की जमीन पर ग्रीनफील्ड का विकल्प अपनाया। स्थिति यह बनी की स्मार्ट सिटी के टॉप 20 शहरों में नाम आना तो दूर, देहरादून को कुल 98 शहरों में 38 अंकों के साथ आखिरी स्थान मिला।

इसके बाद देहरादून को फास्ट ट्रेक प्रतियोगिता में 23 शहरों के साथ फिर से प्रतिभाग करने का मौका मिला। तीसरे चरण में सरकार ने घंटाघर को केंद्र बनाकर नया प्रस्ताव तैयार किया। इस प्रस्ताव में योजना का आकार घटाकर 875 एकड़ किया गया, मगर नए प्रस्ताव पर कसरत को बेहद कम समय मिला और दून को स्मार्ट सिटी बनाने का सपना अधूरा रह गया इसके बाद नोडल एजेंसी ने नए सिरे से प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजा,  और आज जारी सूची में दून को स्मार्ट सिटी में शामिल कर लिया गया है।

देहरादून को स्मार्ट सिटी में शामिल किये जाने पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने केंद्र सरकार का धन्यबाद किया, और कहा देहरादून को स्मार्ट सिटी में शामिल कराने की लिए राज्य सरकार ने कड़ी मेहनत की है और अधिकारियो का पूरा सहयोग रहा है । शुरू आती दौर में 875 एकड़ जमींन का प्रोजेस्क्ट भारत सरकार को भेजा था जिसके लिए 1407 करोड़ का खर्च आयोग।

स्मार्ट सिटी का प्लान
परियोजना का कुल क्षेत्रफल  354 हैक्टेअर (875 एकड)
आराघर चौक से ई0सी0 रोड होते हुए करनपुर बाजार
 डी0बी0एस0 चौक से राजपुर रोड
घण्टाघर, चकराता रोड स्थित बिन्दाल पुल, बिन्दाल नदी
कांवली रोड स्थित बिन्दाल पुल से कांवली रोड होते हुए सहारनपुर चौक
प्रिन्स चौक से हरिद्वार रोड से आराघर चौक तक का क्षेत्र
नगर निगम के वार्ड नम्बर 11,12,15,17,18,19,20,21,23, 24  सम्मिलित
स्मार्ट सिटी में होने वाली परियोजनाए
पल्टन बाजार में आने वाले लोगो के लिए खुली सडके और पैदल चलने की सुविधा ।
शहर के मुख्य पांच चौराहों का सौन्दर्यीकरण और चौडीकरण कार्य ।
गांधी पार्क को पुनर्विकसित करते हुये सौन्दर्यीकरण कार्य ।
वर्तमान नगर निगम कार्यालय को ग्रीन बिल्डिंग के रूप मे परिवर्तित किये जाने का कार्य ।
बायो टाॅयलेट्स और वाटर ए0टी0एम0 स्थापित किये जाने का कार्य ।
एस्लेहाॅल क्षेत्र में विरासत का संरक्षण करते हुये फसाड इम्प्रुवमेंट का कार्य ।
डी0ए0वी0 व डी0बी0एस0 काॅलेज क्षेत्र को पुनर्विकसित करते हुये सडक चैडीकरण का कार्य।
घण्टाघर स्थित काम्प्लेक्स में बच्चों व आम नागरिकों हेतु ‘माॅडल थीम पार्क‘  विकसित किये जाने का कार्य।
पूर्व तहसील परिसर में मल्टी लेवल कार पार्किग विकसित किये जाने का कार्य।
ई0सी0 रोड को स्मार्ट माॅडल रोड के रूप में विकसित किये जाने का कार्य।