शैलेश मटियानी पुरुष्कार से सम्मानित होने पर गिरीश डिमरी और बनिता के अनुभव दूरदर्शन देहरादून ने लाईव साझा किए

शैलेश मटियानी पुरुष्कार से सम्मानित होने पर गिरीश डिमरी और बनिता के अनुभव दूरदर्शन देहरादून ने लाईव साझा किए।

रिपोर्ट – एडवोकेट भुवन नौटियाल, कर्णप्रयाग 

श्री गिरीश चंद्र डिमरी जी की शैलेश मटियानी पुरुष्कार मिलने की यात्रा में जहां उनका शिक्षा के प्रति समर्पित योगदान , अर्जित उपलब्धियाँ रहीं है वहीं दूसरी ओर VC दरवान सिंह जी का परोक्ष आशीर्वाद ने भी उर्न्हें इस मंच पंहुंचाया , आप जब वार मेमोरियल रा इ का कर्णप्रयाग में प्रधानाचार्य थे तो विगत 2 वर्ष पूर्व से ही वार मेमोरियल शताब्दी समारोह की रूप रेखा के लिए आप समर्पित रहे और आपके नेतृत्व में ही शताब्दी समारोह के शुभारंभ की नींव रखी गयी अलवत्ता बाद में आपकी पदोनती प्रधानाध्यापक में हो जाने के फलस्वरूप आप मुख्य कार्यक्रम में बतौर प्रधानाचार्य नहीं थे फिर भी आपका योगदान कहीं पर भी अल्प नहीं रहा शताब्दी समारोह समिति आपके पुरष्कृत होने पर गर्व करती है ।

        शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर इंटर कॉलेज कुजासू चमोली के प्रधानाचार्य श्री गिरीश डिमरी और शिक्षिका बनिता पंवार शिक्षिका इंटर कॉलेज पुरोला जनपद उत्तरकाशी को दूरदर्शन के देहरादून केन्द्र ने अपने कार्यक्रम में विशेष रुप से परिचर्चा हेतु आमंत्रित कर उनका लाईव प्रसारण किया । 

   इस परिचर्चा में प्रधानाचार्य गिरीश डिमरी ने कहा कि उन्हें शैलेश मटियानी सम्मान कड़ी मेहनत के लिए मिला है। उन्होंने कहा कि मात्र शिक्षण और शिक्षणेत्तर कार्य पर ही उनका विशेष ध्यान रहता है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहता है कि हमारे छात्र भविष्य की चुनौतियों के साथ साथ आगे बढ़ें वे किसी भी क्षेत्र में पिछड़ने नहीं चाहिए।

      वहीं शिक्षिका वनिता पंवार ने कहा कि वे प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका रही हैं। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में भी रही हैं इसलिए ग्राउंड जीरो का उन्हें व्यावहारिक अनुभव रहा और उसी अनुभव का लाभ वे आगे छात्र छात्राओं को साझा करती हैं।