नशे के सौदागरों पर नकेल, 322 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

नशे के विरुद्ध कार्यवाही में चमोली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी, यहां घाट में  पुलिस ने 322 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

      नशे के विरुद्ध सतत् कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी चमोली आशीष भारद्वाज के पर्यवेक्षण में दिनाँक 25 नवम्बर 2019 को कोतवाली चमोली, चौकी घाट पुलिस द्वारा घाट पार्क के पास चेकिंग के दौरान अभियुक्त *मोहम्मद मुंगीस पुत्र श्री अनीस अहमद, निवासी बाजदारान, थाना कुतुबसेरा, जिला सहारनपुर, उम्र 38 वर्ष* को  322 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया।
 अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली चमोली, चौकी घाट पर NDPS ACT के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की गयी। न्यायालय ने अग्रिम आदेश तक अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी चमोली आशीष भारद्वाज, उप निरीक्षक नरेंद्र कोठियाल, चौकी प्रभारी घाट, कॉन्स्टेबल प्रिंस नारंग, कॉन्स्टेबल यतेंद्र और कांस्टेबल पंकज ध्यानी शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक श्री चौहान ने बताया कि नशे के विरुद्ध जनपद पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। 

   समझा जा रहा है कि पहाड़ों में नशे के सौदागर स्कूली बच्चों और छोटी उम्र के युवाओं को नशे की लत डाल कर अपना शिकार बनाते हैं और फिर अपना जाल फैलाने की जुगत में रहते हैं। इसके लिए पुलिस के साथ ही नव युवाओं और अभिभावकों को सचेत रहने की आवश्यकता है।