गंगा जयंती पर हरिद्वार में श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

 

गंगा सप्तमी यानि मां गंगा के अवतरण दिवस पर धर्मनगरी हरिद्वार श्राद्धलुओं ने मां गंगा की पूजा अर्चना की और गंगा में आस्था की डुबकी लगाई।गंगा जयंती पर हरिद्वार के हरकी पैड़ी सहित अन्य गंगा घाटों पर सुबह से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं ने भक्तिभाव के साथ ही मां गंगा की सुबह की आरती में भाग लिया। साथ ही स्नान के बाद दान आदि कर पुण्य लाभ की अर्जित किया।

श्रीगंगा सभा की ओर से सुबह 5ः45 पर गंगा आरती से पूर्व मां गंगा का विशेष गंगा पूजन किया गया। गंगा मां का दुग्धाभिषेक कर भोजन, नैवद्य और वस्त्र व श्रृंगार भेंट किए गए। श्री गंगा सभा के महामंत्री रामकुमार मिश्रा ने बताया कि गंगा अवतरण दिवस पर गंगा स्नान का बड़ा महत्व है और इस दिन गंगा स्नान करने से सौ गुना पुण्य फल मिलता है।