दून शहर का बदहाल ट्रैफिक होगा लाईन हाजिर

सहायक पुलिस महानिरीक्षक केवल खुराना ने कमान संभालते ही देर शाम अकेले राजधानी देहरादून की सडकों  का भ्रमण कर ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। जैसी उनसे लोगों  की उम्मीदे थी, वैसे ही उन्होंने लोगों  की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कई अहम फैसले लिए। खुराना भीड़-भाड़ के चलते प्रमुख मार्गों  के कई कट बंद कराने खुद पहुँच गए। साथ ही उन्होंने दीपावली तक पेसेफिक समेत अधिकांश मॉल की पार्किंग को भी फ्री करने की घोषणा की है।

राजधानी दून समेत पुरे प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की अहम जिम्मेवारी मिलने के बाद केवल खुराना शुक्रवार की शाम देहरादून की चकराता रोड,किशननगर,राजेंद्र नगर और राजपुर रोड का भ्रमण किया। उन्होंने कई प्वाइंट पर पुलिस कर्मियों  के डयूटी से नदारत मिलने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश नहीं की जाएंगी। साथ ही उन्होंने  कहा कि  पीक ऑवर में थाना और चौकी प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालेंगे। और इनको चेक करना ट्रैफिक एसपी और सीओ की जिम्मेवारी होगी।


दीपावली तक पेसेफिक समेत अधिकांश मॉल की पार्किंग को भी फ्री करने का उनका फैसला काफी अहम माना जा रहा है क्यों कि पेसेफिक समेत अधिकांश मॉल पार्किंग के नाम पर लोगों  से मोटी रकम वसूलते हैं  जिस कारण अधिकांश लोग सड़क किनारे अपनी गाड़िया पार्क करते हैं जिससे जाम की स्थिति पैदा हो जाती है।  लोगो का कहना है कि जब खुराना देहरादून के एसएसपी थे तो उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था के लिए कई बेहतरीन कदम उठाए, लोगों  के मुताबिक  केवल खुराना की वजह से देहरादून की ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो रहा है।
 
दून की ट्रैफिक सुधार को लिए गए यह फैसले 
   
1-दीपावली तक  पैसेफिक समेत अधिकांश मॉल की पार्किंग निःशुल्क होगी।

2.    मधुबन होटल के सामने का कट बंद किया जायेगा।

3.    बहल चौक का लेफ्ट टर्न जेसीबी से लेवल कर चौड़ा किया जायेगा।

4.    सीपीयू के पूर्व में प्रचलित 12 Points के स्थान पर 25 Points पर Static व Mobile ड्यूटी लगाई गयी है।

5.    प्रत्येक यातायात कर्मी के पास सीटी अनिवार्य करने तथा मोबाइल प्रतिबन्धित किये जाने के निर्देश।

6.    राजपुर रोड व चकराता रोड के कॉम्पलेक्स में पार्किंग खुलवाने के निर्देश।

7.    महत्वपूर्ण चौराहों पर रेड लाइट टाईमिंग का पुर्ननिर्धारण किया जा रहा है।

8.    दीपावली के दृष्टिगत पुलिस व ट्रैफिक कर्मियों की छुट्टीयां रद्द।

9.    पीक ऑवर में थाना-चौकियों के कर्मियों को भी यातायात व्यवस्थाओं में किया गया तैनात।