दून पुलिस की भी अटकीं सांसें

देशभर में यौन शोषण मामले में सीबीआइ कोर्ट की ओर से डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने बाद मचे बवाल ने दून पुलिस की सांसें भी अटका दी हैं। फैसला आते ही एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दे दिए थे। इसके अतिरिक्त स्थानीय अभिसूचना इकाई को प्रत्येक संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने और जनपद की सभी बाहरी व आंतरिक चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग का निर्देश दिया है। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि जनपद के सीमांत क्षेत्रों खासकर जिनकी सीमाएं उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश से लगती हैं में विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

गुरमीत राम रहीम के खिलाफ फैसला आने पर बवाल की आंशका को देखते हुए गुरुवार शाम से ही पुलिस डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों पर पैनी नजर रखे हुए है। कोर्ट के फैसले के बाद देशभर में जैसे ही ¨हसक घटनाएं शुरू हुईं, दून पुलिस भी अलर्ट हो गई। दून और आसपास के क्षेत्रों में हजार से ज्यादा डेरा समर्थकों की मौजूदगी होने के कारण पुलिस को आशंका थी कि यहां भी कोई बवाल हो सकता है। इसलिए शासन और पुलिस मुख्यालय के आला अधिकारियों समेत एसएसपी हालात पर सीधे नजर रखे हुए थीं। हिमाचल और उत्तर प्रदेश से लगी चेक पोस्टों सहित सीमान्त क्षेत्रों, आइएसबीटी, रेलवे स्टेशन व शहर के संवेदनशील स्थानों पर पुलिस देर रात तक चेंकिग करती रही। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि फिलहाल दून में किसी प्रकार की कोई अप्रिय सूचना नहीं है। सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में स्थिति पर नजर रखने की सख्त हिदायत दे रखी है। एलआइयू भी स्थिति पर नजर रखे है।