रुद्रप्रयाग में दौड़ेगे ई-रिक्शा

 

जितेंद्र रावत

उत्तराखण्ड के रुद्रप्रयाग जिले के लिए आज का दिन खुशियों भरा रहा। यहां ई-रिक्शा की कमी बहुत खल रही थी, लेकिन तकनीकी कमियों और शासन-प्रशासन की लापरवाही के चलते रुद्रप्रयाग में ई-रिक्शा चलाना मुमकिन नहीं हो पा रहा था। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की पहल पर यहां जिला मुख्यालय में ई-रिक्शा को चलाकर सफल परीक्षण किया गया। मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि इस सफल परीक्षण के बाद उत्तराखण्ड राज्य परिवहन अथौरिटी से रुद्रप्रयाग में नियमित ई-रिक्शा संचालन हेतु अनुमति की कार्यवाही की जाएगी। रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय बहुत बिखरा हुआ है और यहां जिला कार्यालय से अन्य जनपदीय कार्यालयों के दूर होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता था। ई-रिक्शा संचालन से इस परेशानी से निजात मिलने की उम्मीद है।