बेरोजगारों को जल्द मिलेगा रोजगार

जिलाधिकारी ने जिला सेवायोजन कार्यालय को रोजगार मेले लगाने के लिए पत्र भेजकर निर्देशित किया है। साथ ही मेला का नोडल अधिकारी जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तर कुमार को बनाया है। हरिद्वार के बेरोजगार अभ्यर्थियों को जल्द रोजगार मिल पाएगा। हरिद्वार में डेढ़ लाख से अधिक बेरोजगार पंजीकृत है। जबकि हरिद्वार के सिडकुल, भगवानपुर, बहादराबाद, लक्सर समेत अन्य जगह हजारों की संख्या में फैक्ट्री हैं। उसके बावजूद जिले में लगातार बेरोजगारी बढ़ती जा रही है।
जिलाधिकारी दीपक रावत ने जिला सेवायोजन अधिकारी को पत्र भेजकर जल्द ही रोजगार मेला लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि बेरेजगारों को रोजगार मुहैया कराया जा सके। जिलाधिकारी ने अपने पत्र में जिला सेवायोजन अधिकारी को सिडकुल के आरएम से संपर्क कर सिडकुल क्षेत्र में रिक्त पदों की जानकारी मांगने के निर्देश दिए है। उसके आधार पर ही मेले का आयोजन किया जाएगा।
रोजगार मेले के लिए जिला सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिलाधिकारी ने सिंतबर माह तक बेरोजगार अभ्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराने के निर्देश जारी किए है। सेवायोजन अधिकारी उत्तर कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी का पत्र मिल चुका है। जल्द ही सिडकुल आरएम और एसोसिएशन से बातचीत कर मेले का आयोजन किया गया है। जिससे जिलेभर के बेरोजगारों को बुलाया जाएगा।