कोरोना के चलते उत्तराखंड में बाहरी लोगों का प्रवेश बंद

सचिव स्वास्थ्य नितेश झा ने किया आदेश जारी, राज्य में कोई भी देसी – विदेशी पर्यटक नहीं आ सकता

उत्तराखंड में यात्रा पर पूरी तरह से लगाया गया प्रतिबंध

विदेशी और स्थानीय स्तर के यात्रियों को भी नहीं होगी यात्रा की इजाजत

राज्य में कोरोना को देखते हुए यात्रियों के आगमन पर लगाई रोक

बाहर से आने वाले पर्यटक अभी नही आ सकेंगे उत्तराखंड

अगले आदेशों तक उत्तराखंड में किसी भी पर्यटक को आने की नहीं है अनुमति।

पत्रकार शुशील बहुगुणा लिखते हैं “कोरोना वायरस से निपटने का समय निकलता जा रहा है। मेरा व्यक्तिगत मानना है कि पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी लागू करने का वक़्त आ गया है। लोग समझ नहीं रहे हैं। बाजारों में भीड़ है, सड़कों पर ट्रैफिक काफी है, बच्चे पार्कों में खेल रहे हैं, लोग सड़कों पर टहल रहे हैं। किसी को समझ नहीं आ रहा कि आगे कितनी खतरनाक स्थिति आने वाली है। जब स्वैच्छिक नहीं हो तो पालन करवाने के लिए सख्ती करनी ही पड़ेगी। अभी एक हफ्ते की सख्ती में काम चल सकता है अन्यथा आगे ना जाने कितने महीने तक पछताना पड़े”

एक डॉ का करोना पीड़ित के लिए प्रिस्क्रप्शन भी शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Hydroxychloroquine 400mg BD on day one followed by 400mg OD HS for 3 days followed by 400mg twice weekly should be sufficient.

इटली में दो हफ्ते पहले 250 मामले थे आज 40 हजार मामले हैं जहां दो दिन में कोरोना से 1600 मौत हुई हैं। भारत में आज 250 मामले हैं। दो हफ्ते बाद 30 हजार ना हों इसलिए घरों के अन्दर रहें। प्रधानमंत्री की जनता कर्फ्यू राय बड़ी सलाह को मजाक में ना लें।

————————————————
*कोरोना के दृष्टिगत आम जनता को जागरूक हेतु राजपुर पुलिस की अपील*
———————————————–
वर्तमान में जैसा कि आप सब जानते हैं कि विश्व मे कोरोना वायरस को लेकर तमाम देशों में खराब स्थिति के मध्यनजर हमारे देश मे भी उक्त बीमारी को महामारी घोषित किया गया है, जिसमे सभी राज्यो में अलर्ट किया गया है, जिसके अनुक्रम में श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून द्वारा समस्त जनपद के पुलिस अधिकारियों को उक्त कोरोना से बचने हेतु आम जनता को आवश्यक उपाय प्रचारित प्रसारित कर जगरूकता हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुपालन में राजपुर पुलिस द्वारा शासन स्तर से प्राप्त गाइड लाइन व उच्चाधिकारियों से प्राप्त निर्देशो का पालन करते हुए छेत्र में पड़ने वाले मॉल इत्यादि को बंद कर उन पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आवश्यक पुलिस बल ड्यूटी रत किया गया हैं, तथा भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर भी पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जा रही है, इसके अलावा थाना राजपुर छेत्र के सबसे अधिक पब्लिक मूवमेंट वाले छेत्र विशेषकर जाखन में करीब 1 किमी एरिया में उक्त वायरस से बचाव हेतु जनता को पब्लिक अड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा है, तथा बताया जा रहा है कि किसी भी प्रकार से घबराने की कोई आवश्यकता नही है, थोड़ी साबधानी से इस संकट को आसानी से टाला जा सकता है, जनता को निम्न उपायो को करने हेतु जागरूक कर अपील की जा रही है—
1- किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे, घर सेनेटाइज करने के नाम पर किसी अनजान व्यक्ति को प्रवेश न करने दे।
2- जब तक बहुत जरूरी न हो घर से बाहर ना निकले।
3- अपने व्यापार व आफिस के अधिकांश कार्य घर से करे।
4- भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचे।
5- 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति घर से बाहर न निकले।
6- प्रतिदिन 10 लोगो को फ़ोन से जागरूक करे।
7- जब तक अनिवार्य ना हो अस्पताल पर दबाब न बनाये, रूटीन चेकप के बजाए अपने परिचित या रिश्तेदार के डॉक्टर से फोन पर सलाह ले, व आवश्यकतानुसार ऑपरेशन की निर्धारित डेट आगे बढ़वा ले।
8- covid-19 टास्क फोर्स का गठन किया जा चुका है।
9- सभी से आग्रह है कि सेवारत जनो के वेतन ना काटे।
10- अति आवश्यक सामानों की आपूर्ति सामान्य रहेगी अतः इनका अनावश्यक संग्रह न करे।
11- सुबह दूध की थैली घर लाये तो थैली को पानी से तुरंत धो ले।
12- सब्जी लाने के पश्चात तुरंत नमक के पानी से धो ले और साबुन से अपना हाथ साफ कर ले।
13- पोस्ट या कुरियर से कुछ ना मंगाए, बहुत जरूरी हो तो तभी मंगाए। लेकिन वो डाक ट्रे में लीजिये और उसको 12 घंटे बाद खोलिये, ऑनलाइन समान कुछ दिनों तक ना मंगाए।
14- ओला, उबर या टैक्सी का उपयोग ना करे।
15- बच्चो को बाहर जाने ना दे।
16- कम्प्यूटर, लेपटॉप का उपयोग कम से कम करे।
17- घर से बड़े बुजुर्गों को बाहर ना निकलने दे।
18- करेंसी की अदला बदली टालिए, एटीएम में हाथ दस्ताना पहन कर ही जाए।
19- घर की काम वाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद घर मे आने दे।
20- सार्वजनिक स्थानों पर जाना कम कर दे।
21- हर एक घंटे में हाथ धोना ना भूले।
22- बाहर की बनी खाने की बस्तुएं घर में ना लाये।
*देश के स्वस्थ रहने की दुआये करे, हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है कि कोरोना से एक साथ मिलकर संघर्ष करे, यही सच्ची देशसेवा होगी।*