पूर्व सैनिकों के लिए एक्सिलैंट स्कीम

पूर्व सैनिकों के लिए एक्सिलैंट स्कीम, पहले आप देश की सुरक्षा में रहे अब अपने समाज को सुरक्षित करें Excellent scheme for ex-servicemen, first you were in the security of the country, now protect your society

==========================

*मैं उन पूर्व सैनिक अधिकारी साहबान, जेसियोज साहबान और जवान मित्रों से अनुरोध करना चाहता हूँ कि कृपया अपनी सिकुरिटी एजेंसी चलाने के लिए नए रिटायर भाइयों को फिर से नकली बिल्ले लगवा कर साधारण गार्ड बनने के लिए प्रोत्साहित न करे | उन्हें भी सामान्य मानव की तरह जिंदगी जीने की चाह पैदा होने दें ।*
*जो भाई कम सेवा कर के आये हैं जिनकी जिम्मेदारियां मकान, बच्चों की पढ़ाई एवं शादी करने की बची हैं वह अपनी काबिलियत, गुणों एवं अनुभवों के आधार पर नौकरी का चयन करें।*

*मगर 25 साल शान की नौकरी की, अब किसी पावर हाउस में DSO की गाड़ी के लिए गेट खोल कर सैल्यूट करना नैतिक अपराध है अपने जमीर का हनन है।*

*जो साहब लोग सूबेदार, सूबेदार मेजर एवं आनररी कप्तान साहब से सेवा निवृत होकर आये हैँ, वह अपना अस्त्तिव समझें | आपको 800 जवान रोज सेल्यूट करते थे | लेकिन आप अब केवल गजटेड अधिकारी को ही सलाम करें | रही बात 20,000/- कमाने की, तो सरकार पुराने साहबान को 40 से 50 हजार रूपये दे रही है | वेतन परिवार के लिए था लेकिन पेंशन केवल पति-पत्नी के लिए है | अब आपका बच्चा 30 वर्ष का हो गया, उसे आत्मनिर्भर बनायें | उसे कमा के आप न खिलायें |*

*अपने टाइम को जिसे आप कहते हैं कि टाइम पास नहीं होता है तो पत्नी, बहू, बेटे या पोते के साथ 30 मिनट बैठें | लोगों के बीच बैठें | शाम को बुजुर्गो के बीच मंदिर में अपने और उनके जीवन के अनुभव शेयर करें । मित्रों रिश्तेदारों की मदद करें और उनके बच्चों की शादी-विवाह और बीमारी में अपना पूरा योगदान दें । समाज में अपनी काबिलियत को जाहिर करें | समाज जीवन का अंग है | हम इस समाज से 30 वर्ष दूर रहे अब समाज और परिवार का अनुभव लेना जरूरी है क्यूँकि अब बची जिंदगी यहीं जीना है |*
*अब सुपरवाइजर बन कर बचे अमूल्य समय को न बिताए और अब जिंदगी को जिंदगी की तरह जियें और अपना स्तर मेंटेन कर के जियें | पड़ोेसी को लगे कि मेरे बगल में एक फौजी रहता है जो इस गली का आदर्श है।*

*जो पैसा बैंक बैलेंस है, जो पेंशन है सब पर बेटे दामाद की नजर है अब और किसके लिए रोज 40 किमी भाग रहे हैं और बेंच पर रात को सो रहे हैं ।*
*जिन भाइयों को बात बुरी लगी हो छमा चाहता हूँ पर आज सेवानिवृत साथियों का स्तर गिर रहा है | हमें आत्म सन्तोषी एवं आत्मबली रहना है।*
?????? आप सभी रिटायर सैनिक भाईयों के लिए मेरे पास ससम्मान पूर्वक जीवन यापन और दूसरे लोगों को भी सम्मान पूर्वक काम भारत सरकार की रोजगार सम्बन्धी योजनाओं मे दिल्वाने का तरीका है। आईये मिलिये या सम्पर्क किजिये। सम्पर्क सूत्र 9647346496 Hon Lt Vinod Kumar Negi । धन्यवाद जी ??????
सहृदय धन्यवाद जी ???