उत्तराखंड में रेलवे का होगा विस्तार

रेलवे मंत्रालय और उत्तराखण्ड सरकार के बीच जॉएंट वेंचर कम्पनी का गठन कर रेलवे के विकास में तेजी लाने के लिए प्रयास करने का निर्णय लिया गया हैण् इस जॉएंट वेंचर कम्पनी में 51 प्रतिशत हिस्सा उत्तराखण्ड राज्य का और 49 प्रतिशत हिस्सा रेल मंत्रालय का होगा। प्रदेश के परिवहन मंत्री यशपाल आर्य ने विधान सभा स्थित अपने कक्ष में उत्तराखण्ड राज्य में रेलवे के अवस्थापना विकास को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें तय किया गया कि जॉएंट वेंचर कंपनी के लिए उत्तराखण्ड सरकार और रेलवे मंत्रालय के बीच करार किया जाएगाण् इस परियोजना में प्रथम चरण के अन्तर्गत 100 करोड़ रुपये के काम जॉएंट वेंचर के रूप में किए जाएंगे।

उत्तराखण्ड में रेलवे के विकास हेतु देहरादून रेलवे स्टेशन का भार कम करने के लिए हर्रावाला को विकसित किया जाएगा और हरिद्वार रेलवे स्टेशन का भार कम करने के लिए ज्वालापुर रेलवे का विकास किया जाएगा। देहरादून.उत्तरकाशी मार्गए रूद्रपुर.सिडकुल.सितारगंज मार्ग पर रेल लाइन के लिए सर्वे किया जाएगाण् खटीमा पीलीभीत लाइन के अतिरिक्त कर्णप्रयागए टनकपुरए बागेश्वर रेलवे लाइन के अतिरिक्त हल्द्वानीए काठगोदामए काशीपुरए बाजपुरए रामनगरए लालकुआं और इस परियोजना से विभिन्न क्षेत्रों में प्रोजेक्ट मोड में कार्य किया जाएगा। इस प्रस्ताव में मौजूद रेलवे लाइन के दोहरीकरण ;डबल लाइनद्ध पर भी काम किया जाएगाण् इसके अतिरिक्त आरओबी और आरयूबी का निर्माण कर परिवहन को गति दी जाएगीण् इस परियोजना से उत्तराखण्ड के आर्थिक क्षेत्र में चहुंमुखी विकास सम्भव होगा।