पिता ने डंपर से बेटे को कुचला

हल्द्वानी में कुमाऊं कॉलोनी दमुवाढूंगा निवासी हरीश और उनके बड़े बेटे विक्रम उर्फ विक्की (25) ने कुछ समय पहले ही रेत-बजरी सप्लाई का काम शुरू किया था। बताया जा रहा है कि घर का एक हिस्सा बेचकर हरीश ने सेकंड हैंड डंपर खरीदा था। मंगलवार सुबह हरीश और विक्रम मल्ला प्लाट में डंपर से रेता पहुंचाने गए थे। रेता प्लाट में गिराने के बाद हरीश डंपर बैक कर रहे थे, जबकि विक्की डंपर के पीछे खड़ा था। बताया जा रहा है कि प्लाट में जगह कम होने के कारण विक्की अचानक डंपर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से विक्रम को पिता ने आनन-फानन से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में काठगोदाम एसओ संजय जोशी ने बताया कि मामला पुलिस के संज्ञान में है।

हरीश सिंह पंवार ने कुछ दिन पहले ही डंपर खरीदा था। उनको उम्मीद थी की इस बार गौला खुलने के बाद उनको अच्छा काम मिलेगा। बाप-बेटा मिलकर मेहनत करेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेंगे। लेकिन इस घटना ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया। विक्की तीन भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। विक्की की मौत की सूचना से पूरे घर में कोहराम मच गया। बड़े बेटे की मौत से मां और बहन बदहवास हो गए। मां कहने लगी की बेटा उसे सुबह से नहीं मिला और अब उसकी लाश आयी है। बहन भाई को उठाने की कोशिश करती रही। वह बार-बार कहती रही मेरा भाई अभी मुझसे बात करेगा। वह अपने भाई को उठाने लगी वहां मौजूद परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे बड़ी मुश्किल से संभाला।