भराड़ीसैंण में झंडा रोहण, परेड ग्राउंड में उत्सव

 
चमोली (26 जनवरी 2018) 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने विधानसभा भराड़ीसैंण मैं प्रथम बार ध्वजारोहण किया और  गैरसैंण व प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी । प्रेम चन्द्र अग्रवाल भराड़ीसैंण कार द्वारा पंहुचे इसे उनकी भावी राजधानी के प्रति  प्रतिबद्धता से जोड़ कर देखा जा रहा है। 
विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वप्रथम भारत भूमि की आन बान और शान के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को एवं उत्तराखंड राज्य के आंदोलन कारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को भी याद किया । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मुझे आज बहुत खुशी हो रही है कि मैं भराड़ी सेण में ध्वजारोहण कर रहा हूं ।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण में स्थापित हो रहे विधानसभा परिसर में एक अंतर्राष्ट्रीय संसदीय शोध अध्ययन एवं प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना करने जा रहे हैं । इसका संचालन यहां सत्र से इतर अवधि में किया जाएगा तथा देश विदेश से प्रशिक्षु एवं शोध के विद्यार्थी यहां आकर संसदीय विदाई एवं संविधानिक विषयों पर अध्ययन-मनन करेंगे । इससे गैरसैंण में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और अर्थव्यवस्था मजबूत होगी । विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पहाड़ों में पलायन को रोकने के लिए सरकार ने पलायन आयोग की स्थापना की है और गांव की ओर विकास ले जाने के लिए कई कार्यक्रम चल रहे हैं । विधानसभा अध्यक्ष ने आह्वान किया कि हम सब अपने प्रयासों से एक समृद्ध पर्वतीय राज्य की संकल्पना को साकार करें। 
गणतंत्र दिवस के अवसर पर गैरसैंण के स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए,  स्थानीय विधायक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी ,भाजपा जिलाध्यक्ष श्री थपलियाल जी , विधानसभा सचिव जगदीश चंद्र एवं विधानसभा के अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण के साथ साथ भारी मात्रा में क्षेत्रीय जनता भी उपस्थित थी।
 इधर राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के परेड ग्राउंड में 26 जनवरी का उत्सव मनाया गैरसैंण  में झंडा रोहण और देहरादून में उत्सव से  प्रदेश सरकार के मंसूबों की स्थिति भी साफ हो गई है कि  सरकार फिलहाल गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने की पक्ष में नहीं दिखती।