टिहरी के घनसाली पिपोला में विवाहिता की सनसनीखेज मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज ?

टिहरी-उत्तराखंड के टिहरी जनपद घनसाली क्षेत्र में ग्राम सभा पिपोला में श्रीमती वंदना पत्नी श्री जीतसिंह की सनसनीखेज मौत का संदिग्ध मामला आया है। हालाकि परिवार की ओर से इसे आत्महत्या बताया जा रहा है, लेकिन वंदना के माईके पक्ष और की ओर से दी गयी प्राथमिकी में मृतका वंदना की हत्या का शक उसके पति व परिवार पर जताया गया है, कहा गया है कि इनका विवाह करीब सालभर पहले ही हुआ था, शादी के बाद ही पति पत्नी में अक्सर तकरार व अनबन रहता था, और उनके आपसी संबंध सौहार्दपूर्ण नहीं थे। 
वंदना के पति जीतसिंह पेशे से शिक्षक हैं। मामला पटवारी क्षेत्र का है, मायके पक्ष की हत्या की तहरीर के बाद राजस्व पुलिस द्वारा पति सहित सास ससुर व पति की दोनों बड़ी बहिनों को पूछताछ के लिए तहसील घनसाली तहसील लाया गया फिलहाल राजस्व पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। सोमवार श्याम टिहरी जिले के पिपोला ग़ांव में 22 वर्षीय वंदना की संदिग्ध मौत के बाद राजस्व पुलिस ने मोके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल बौराड़ी ले गए, पोस्टमार्टम के बाद शव का ससुराल में दाह संस्कार कर दिया गया। बेटी की संदिग्ध परस्थिति में मौत के बाद युवती के पिता ने राजस्व पुलिस को दहेज उत्पीड़न व हत्या की तहरीर दी, माइके पक्ष का आरोप है कि वंधना का पति जीतसिंह शादी के पाँच दिन के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता था और उसके साथ मारपीट करता था वंदना पूर्व में भी मारपीट के चलते पति के खौफ से माइके लौट आयी थी, परन्तु ससुराल पक्ष फिर उसे बहला फुसलाकर ले गये। 

वंदना की शादी जनवरी 2019 में हुई थी उसकी एक बेटी भी बताई गई है, आत्महत्या के तर्क का आधार क्या है ये तो परिवार जन ही बता पायेंगे लेकिन आत्महत्या की परिस्थिति किसने पैदा की और संतान छोड़ कर कोई मां आत्महत्या क्यों करेगी ये जांच का विषय है। 
फिलहाल राजस्व पुलिस सभी पाँचो अभियुक्तों से तहसील में लाकर पूछताछ कर रही है
बालगंगा तहसील दार राजेन्द्र रावत ने बताया कि वंदना के पिता की तहरीर के बाद सभी को पूछताछ के लिए तहसील लाया गया है उनका कहना है कि  जांच चल रही है जल्दी मामले का अनावरण किया जायेगा। दोषी पाये जाने पर सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कानूनी कार्यवाही की जाएगी।