पहले प्रेम जाल में लड़की फंसाई, फिर आतंकवादी बनाई

आखिर कैसे एक संस्कृत ग्रेजुएट प्रज्ञा देवनाथ उर्फ आयशा जन्नत बांग्लादेश के आतंकवादी संघठन जमातुल मुजाहिद्दीन के महिला विंग की हेड बनी. ये लव जिहाद का जीता जागता उदाहरण है. प्रज्ञा ने हुगली (बंगाल) के धनियाख़ाली कॉलेज से संस्कृति में ग्रेजुएशन किया. वही इसकी मुलाकात एक मुस्लिम युवा से हुई. लड़के ने इसको ट्रैप किया. बाद में इसने उस युवक से धर्मपरिवर्तन करके शादी कर ली. इसका नाम आयशा जन्नत हुआ. बता दें कि वो लड़का पहले से ही आईएसआईएस के संपर्क में था. 2016 में ये अपने पति के साथ बांग्लादेश चले गई. इसने वहां से कई ऑपरेशन चलाए. पिछले गुरुवार को ये ढाका ने गिरफ्तार हुई है. इसने जांच में बताया है कि बंगाल में हम कई मदरसों में कट्टरपंथी/आतंकी बनने की ट्रेनिंग देते थे ।। #सीधी #बात – विमल बिष्ट
 
ठीक उसी प्रकार केरल में 5 जुलाई को तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे से 30 किलोग्राम सोना जब्त होने के बाद से केरल सोना तस्करी कांड गर्माया हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, UAE के डिप्लोमैटिक मिशन के कुछ कर्मचारियों की मदद से जुलाई 2019 से लेकर अब तक कम से कम 300 किलोग्राम सोने की तस्करी हुई। इसे 13 खेप में बिना जाँच के पास किया गया। इनमें से कुछ का वजन 70 किलो तक भी था।
यहां भी हनीट्रैप का मामला आया है अंतर इतना है कि यहां आतंकवादी गतिविधियों के लिए मुस्लिम लड़की ने अपना नाम बदल कर हिन्दू नाम रख लिया। 
जी हां #NIA की जाँच में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं।
1. स्वप्ना सुरेश फर्जी हिन्दू नाम से काम कर रही थी। उसकी असली पहचान मुमताज इस्माइल के नाम से थी। तो सवाल यह कि फर्जी दस्तावेज बनाने में क्या केरल के अफसरों की भूमिका की जांच नहीं होनी चाहिये? वामपंथी राज्यों में ही इस तरह का रैकेट?
2. क्या सी॰एम॰ और बड़े अफसर हैं हनी ट्रपैड? 150 किलो सोना की तस्करी सत्ता और प्रसाशन की मिली भगत के बिना तो संभव हो ही नहीं सकता। क्योंकि यह सोना एक बार नहीं, करीब 10 बार आया है?
3. इस्लामिक आतंकवादियों के लिए जाता था यह पैसा? इस सोने के बदले पैसे से आतंकवादी गतिविधियां होती थी?
4. केरल गोल्ड स्मगलिंग घोटाले में तीसरा अभियुक्त फैजल फरीद दुबई से गिरफ्तार.एनआईए उसे जल्द ही भारत लाएगी. फैजल पर केरल के अलगाववादी संघठन पीएफआई को फंडिंग देने का भी आरोप है ।।
   वहाँ लोगों का कहना है कि समय आ गया है कि इस नेटवर्क में सत्ता और विपक्ष के सभी बड़े नेताओं ऑफ़सरो का पर्दाफाश हो और उन सबको जेल में बंद कर उन सभीपर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाय।( साभार)