उत्तरकाशी में कोरोना का पहला मामला, पहाड़ चढ़ा कोरोना ग्रीन जोन में सेंध

ग्रीन जोन उत्तरकाशी में कोरोना का पहला मामला।
सूरत गुजरात से आया था युवक जो निकला कोरोना पॉजिटिव।।  डुंडा विकासखंड के एक गांव का है युवक ।।
जिला अस्पताल में भर्ती। 
 उत्तरकाशी के सीएमओ डीपी जोशी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इन युवकों को उत्तरकाशी पहुंचते ही नियमानुसार क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। जिला प्रशासन के अनुसार यह युवक 4 मई को सूरत से उत्तरकाशी के लिए 3 साथियों के साथ मोटरसाइकिल से चले थे और देहरादून सुवाखोली होते हुए चिनियालीसौड़ नगुण पहुंचे जहां प्राथमिक जांचोपरान्त 7 मई को उनका कोरोना टेस्ट किया गया और कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर युवक को सीधे अस्पताल भर्ती किया गया जिला अस्पताल उत्तरकाशी भर्ती किया गया जबकि उसके साथियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम में क्वारन्टाइन किया गया है। 
        उधर उधम सिंह नगर में  भी कोरोना पॉजिटिव मिले  जो मुंबई से 14 सो  किलोमीटर ऑटो से तय करके पहुंचे थे उधम सिंह नगर रूद्रपुर मामा भांजे इनमें एक युवक अल्मोड़ा जनपद से है। 
  देश में 62 हजार से ज्यादा संक्रमित
 2009    अब तक मौत  बिना रिपोर्ट के घर कैसे पहुंच गए positive report ke bad अपर मिशन निदेशक से जिला अधिकारी का जवाब तलब
जिले की रेड जॉन की उल्टी गिनती शुरू