उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला आया सामने

उत्तराखंड में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। हल्द्वानी में बनी कोरोना लैब में इस रिपोर्ट की पुष्टी हुई है। जांच के बाद रिपोर्ट को देहरादून भेजा गया है। जानकारी मुताबिक इंदिरा गांधी वन अनुसंधान के आइएफएस प्रशिक्षुओं का दल पिछले दिनों शैक्षिक भ्रमण पर फिनलैंड, रूस और स्‍पेन गया था। देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान के अधिकारी गए थे विदेश भ्रमण पर इनमें से खांसी बुखार आदि लक्षणों के छह के सैंपल हल्दद्वानी करोना सैंट्रल लैब भेजे गए थे, देहरादून में एक ट्रेनी आईएफएस को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है.स्पेन से ट्रेनिंग लेकर लौटा था कुछ दिनों पहले। 

 इस दल के लौटने पर दो दिन पहले ही छह प्रशिक्षुओं के सैंपल लिए गए थे। जिनको जांच के लिए हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज में बनाई गई कोरोना लैब में भेजा गया था। कोरोना संक्रमित प्रशिक्षु भी इस दल में शामिल था। जिनकी रिपोर्ट रविवार को हल्द्वानी मेडिकल की लैब से प्राप्त हुई है। फिलहाल संक्रमित प्रशिक्षु को आइसोलेशन में रखा गया है। बता दें कि अभी तक प्रदेश में 25 सैंपल लिये गए हैं, जिनमें 17 की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें एक में कोरोना की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है हमने रिपोर्ट शासन को भेज दी है

 एक दिन पहले ही सरकार ने कोरोना वायरस को उत्तराखंड में भी आपदा घोषित करते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी थी यही नहीं आठवीं तक के विद्यार्थी इस साल बिना एग्जाम दिए ही पास माने जाएंगे ताकि सड़कों से भीड़भाड़ कम हो। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर सभी लोगों से सावधानी बरतने भीड़भाड़ वाली जगह पर नहीं जाने और सर्दी जुकाम खांसी बुखार होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें दहशत या डरने की बात नहीं है बल्कि सावधानी अपनाने अपनाना आवश्यक है Doon Medical College के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना का कहना है कि हमने कोरोनावायरस से निपटने के लिए पहले से ही आइसोलेशन वार्ड और तैयारियां कर रखी हैं इधर देहरादून में झंडे जी का मेला भी Corona virus की वजह से पूरा कर लिया गया है, महंत देवेन्द्र दास महाराज ने समझदारी वाला निर्णय लिया।

बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने भी शोशल मीडिया पर लिखा मित्रो मैं बैज्ञानिक नही हुँ, पर जिस कुल में जन्म लिया,और जो शास्त्र पढे,सुने,उसके आधार पर कोरोना बीमारी से सुरक्षित रहने के लिए उपाय सुझा रहा हूँ,जरूरी नही कि सब माने,पर दिल बोल रहा है लिखूं।सायद मैं अपनो के लिए कुछ कर सकूँ,जो मैं भी कर रहा हूँ।

1-रोज सुबह उठ कर शौचालय से आने के बाद दो चम्मच पवित्र गाय का गो-मूत्र को पानी मे मिलाकर पिये।

2-अपने नहाने के पानी मे सूखे गोबर के गोशो को जलाकर राख को पानी मे मिलाए तथा छान कर नहाये।

3-किसी से हाथ न मिलाए,नमस्ते करें।

4-घर आने पर नीम,के पानी और रीठा से बने साबुन से हाथ धोते रहे।

5-नहाने के लिए नीम साबुन,का प्रयोग करें, सुगन्धित साबुन से बचें।

6-पानी गर्म कर ठंडा कर पिये।

बहिनों से निवेदन है कि वे कुछ समय के लिए पार्लर में न जाय।

7-जो सरकार निर्णय ले रही हैं, उसका पालन करें, बच्चो की छुट्टी हुई है तो बच्चो को कुछ समय घर से बाहर न जाने दें।