चमोली जिला चिकित्सालय में कोरोना से पहली मौत, सांस की दिक्कत बता कर भर्ती हुआ था मरीज

चमोली के ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में बनाये गए कोरोना वार्ड में भर्ती कोरोना मरीज की उपचार के दौरान मौत मौत हो गई है। मृतक कोरोना मरीज की उम्र 53 वर्ष थी।और वह कर्णप्रयाग निवासी बताया जा रहा है।मृतक के शव का परिजनों द्वारा पीपीई किट पहन कर अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ज़िला असपताल गोपेश्वर के मुख्य चिकित्साधीक्षक जीवन सिंह चुफाल ने बताया कि 20 नवंबर को आज कोरोना से मृत हुए व्यक्ति को परिजनों के द्वारा सांस लेने की दिक्कत बताकर ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती करवाया गया था।जिसके बाद व्यक्ति का कोविड टेस्ट करने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।कल देर सांय करीब 7:30 पर मरीज की तबियत अधिक बिगड़ने पर मरीज की मौत हो गई।चमोली जनपद चिकित्सालय में यह कोरोना पीड़ित की पहली मौत है।

जिले में मंगलवार को कोरोना के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 2461 हो गई थी। हालांकि इसमें से 2178 लोगों संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके है। और 283 केस एक्टिव हैं। मंगलवार को कर्णप्रयाग से 4, पोखरी से 3, गोपेश्वर से 2 तथा गौचर व थराली से 1-1 केेस सामने आया। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है। अभी तक कोरोना के संबंध में जिला चिकित्सालय गोपेश्वर की एक बहुत अच्छी पहचान रही है। यहां से सभी कोरोना मरीज ठीक होकर लौटे हैं 

स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।

राज्य में आज 482 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।

उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 72642

प्रदेश में अभी तक 66147 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।

राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 91.06 प्रतिशत

प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 4658 एक्टिव केस।

राज्य में अभी तक 1185 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।

राज्य मे अभी तक 1205144 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।

16905 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।

जबकि आज 9779 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।

आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 12021 सैम्पल।

आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………

 

देहरादून – 157
नैनीताल – 59
हरिद्वार – 50
पौड़ी – 47
पिथौरागढ़ – 44
चमोली – 41
यूएसनगर – 23
टिहरी – 15
चंपावत – 12
रुद्रप्रयाग – 12
अल्मोड़ा – 10
उत्तराकाशी – 07
बागेश्वर – 05

 
चमोली  25 नवंबर,2020 (सू0वि0)
कोरोना वायरस (कोविड-19)
जिले में बुधवार को कोरोना के 33 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढकर 2494 हो गई है। हालांकि इसमें से 2181 लोगों संक्रमण मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हंै और 313 केस एक्टिव हैं। बुधवार को कर्णप्रयाग से 9, नारायणबगड, थराली व पोखरी से 5-5, दशोली से 4, गैरसैंण से 3 तथा जोशीमठ व घाट से 1-1 केस सामने आया। स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमितों का इलाज शुरू कर दिया है।
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन सभी जरूरी कदम उठा रहा है। जनपद वासियों को संक्रमण से बचने के लिए शारीरिक दूरी रखने एवं मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। जिला अस्पताल सहित गौचर, कर्णप्रयाग एवं जोशीमठ में भी ट्रू-नाॅट मशीन से कोविड टेस्ट किया जा रहा है। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिक से अधिक लोगों के सैंपल लिए जा रहे है। बुधवार को 333 संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 47253 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुके हैं, जिसमें से 41659 सैंपल नेगेटिव तथा 2494 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 852 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है।
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 22 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 173 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है। होम क्वारंटीन लोगों के मेडिकल जांच के लिए गठित 23 मोबाइल चिकित्सा टीमें गांवों में घर-घर जाकर जांच कर रही है। इसके अलावा आशा के माध्यम से भी होम क्वारंटीन लोगों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी प्रवासियों को क्वारंटीन नियमों का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। शासकीय कार्मिकों के माध्यम से क्वारंटीन लोगों पर निरतंर निगरानी रखते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है।
जिले में कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर डीएम एक्ट के तहत 44 एफआईआर, सोशियल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर 2844 तथा मास्क न पहनने पर 7318 लोगों को दंड स्वरूप जुर्माना लगाया गया। महामारी अधिनियम के तहत क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 01 तथा पुलिस एक्ट के तहत 2671 लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। पुलिस प्रशासन के माध्यम से अब तक 17264 मास्क भी वितरित किए गए है।
शिक्षक मनोज तिवारी के अनुसार कोरोना अब ज्यादा घातक हो चुका है सतर्क रहिए मास्क पहने सोशल डिस्टेंस का पालन करे वह सुरक्षित रहे कोई भी लक्षण दिखे हॉस्पिटल जाकर टेस्ट जरूर कराए खुद भी सुरक्षित रहे वह समाज को भी सुरक्षित रखे वह कोई भी लक्षण दिखने पर खुद को isolate कर दे