पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र भंडारी का बद्रीनाथ सीट के लिए चुनावी अभियान

✍️हरीश मैखुरी

चमोली -चमोली – उत्तराखंड में ज्यों-ज्यों चुनाव नजदीक आ रहे हैं त्यों-त्यों चुनावी गतिविधियां भी तेज हो रही हैं। चमोली जिले में पूर्व काबीना मंत्री और जनपद पौड़ी के प्रभारी राजेंद्र सिंह भंडारी ने बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र के पाडुली गांवों में बैठकें व जनसंपर्क कर अपने चुनावी अभियान का शुभारंभ किया। पहले ही दिन से उन्हें जिस तरह से समर्थन मिल रहा है उसको देखते हुए राजेंद्र भंडारी खासे उत्साहित हैं। पाडुली, हलदापानी, विवेकानंद कॉलोनी, बगड़वालधार, विकास नगर की बैठक के दौरान ज़िला कांग्रेस कमेटी की अनुसंशा पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट द्वारा नगर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया। जिसमें राकेश बिष्ट,एवं राजेन्द्र को नगर महामंत्री, सुनील बिष्ट को नगर उपाध्यक्ष व नागेंद्र रावत को सचिव पद पर नामित किया गया। राजेंद्र भंडारी ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान कहा कि मंहगाई और बेरोज़गरी ने लोगों की रोजी-रोटी छीन ली है। पैट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। और लोगों की आय के साधन समाप्त हो चुके हैं। भंडारी ने पोखरी नर्सिंग कॉलेज, गोपेश्वर बेस चिकित्सालय, जोशीमठ डिग्री कॉलेज, द्रोणागिरी मोटर मार्ग की सुस्ती और गोपेश्वर नगर पालिका क्षेत्र ग्वीलों के ऊपर हो रहे लैंडस्लाइड को मुद्दा बनाते हुए प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी को पार्टी सरकार को घेरने की कोशिश की। राजेंद्र भंडारी ने गोपेश्वर की जल निकासी, सड़कों पर अतिक्रमण तथा ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट एवं तपोवन पावर प्रोजेक्ट के पीड़ितों के मुआवजे का मुद्दा भी उठाया। राजेन्द्र भंडारी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा चलाई जा रही जनहित की बहुत सी योजनाओं को ठंडे बस्ते में डाल दिया है। श्री भंडारी ने इस अवसर पर कहा कि वह चौबीसों घंटे सातों दिन जनता की सेवा के लिए उपस्थित हैं, क्षेत्र के लोग अपनी समस्याओं के लिए कभी भी उनसे बात कर सकते हैं। इस अवसर पर उनके साथ नगर पालिका के अध्यक्ष, एडवोकेट रैजा नेगी, उषा रावत, प्रमोद बिष्ट, जिला प्रवक्ता विकास जुगराण, ओमप्रकाश, अरविंद नेगी, श्री बर्त्वाल, पुष्पा नेगी और भारी संख्या में क्षेत्रों की मातृ शक्ति उपस्थित रही।