नहीं रहे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी, उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल और जनप्रतिनिधियों ने दी श्रद्धांजलि, कल हरिद्वार में होगा अंतिम संस्कार

हरीश मैखुरी

देहरादून 5 दिसंबर । विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने उत्तराखंड विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष रहे डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया और इसे प्रदेश की अपूर्ण क्षति बताया ।

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कर्णप्रयाग से दो बार विधायक रहे डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी मृदुभाषी एवं सरल स्वभाव के धनी थे। संसदीय कार्य के ज्ञाता रहे स्वर्गीय श्री मैखुरी जी ने जीवन पर्यंत आध्यात्म से ओतप्रोत होकर सामाजिक एवं राजनीतिक गतिविधियों में अपना प्रतिभाग किया ।
श्री अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही के रूप में उन्होंने जीवन पर्यंत कार्य किया । विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल जी ने शोक प्रकट करते हुए कहा है कि स्वर्गीय श्री मैखुरी जी ने 2012 से 2017 के बीच में उत्तराखंड विधानसभा में उपाध्यक्ष की भूमिका में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
श्री अग्रवाल ने स्वर्गीय श्री मैखुरी के निधन पर शोक प्रकट किया और भगवान से प्रार्थना करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की ।

डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी का राजनीतिक जीवन सफर मैखुरा गांव के ग्राम प्रधान मैखुरा इंटर कॉलेज के प्रबंधक चमोली जिला पंचायत के सदस्य कर्णप्रयाग विकासखंड के ब्लाक प्रमुख, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के  अध्यक्ष रहे, बद्रीनाथ के विधायक, नारायण दत्त तिवारी सरकार में वे चार धाम विकास परिषद के उपाध्यक्ष रहे। जब वे कर्णप्रयाग विधायक रहे तो साथ ही उत्तराखंड विधानसभा उपाध्यक्ष के रूप में भी सुशोभित रहे। वे उच्च शिक्षित विनम्र गुणवान विद्वान थे। उनकी शिक्षा एम ए, वीएड, एलएलबी, और पीएचडी थी। गैरसैंण राजधानी भराङीसैण भूमि चयन और भवन निर्माण में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

आखिर जनता की सेवा करते करते इस दुनियाँ को अलविदा कह गये पूर्व विधायक अनुसुया प्रसाद मैखुरी, स्वास्थ्य में गिरावट आने के कारण 25 नवम्बर को डॉक्टर अनुसुया प्रसाद मैखुरी को मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वे कोरोना पॉजिटिव थे, कुछ दिन वे ठीक, लेकिन ३७ वें दिन अचानक उनकी तबियत खराब होने लगी, और ४२ वें दिन ५ दिसम्बर २०२० को वे आखिरकार जिंदगी की जंग हार गये, उन्होंने पूर्वाह्न 11 बजे मैक्स अस्प्ताल में अंतिम सांस ली, कल रविवार को पूर्वाह्न 11 बजे हरिद्वार में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। डाक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी के निधन की खबर सुनते ही पूरे चमोली जनपद में शोक की लहर है। 

         केन्द्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि “उत्तराखंड विधानसभा के लोकप्रिय पूर्व- विधायक एवं पूर्व-विधानसभा अध्यक्ष श्री अनुसुइया प्रसाद मैखुरी जी के निधन से बेहद दुःखी हूं। एक जनप्रिय नेता होने के साथ ही वे बेहद विनम्र, सादगी संपन्न एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। मैं भगवान बद्री केदार जी से पुण्य आत्मा की शांति एवं परिजनों तथा मित्रजनों को दुःख की इस घड़ी में शक्ति एवं साहस प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

उत्तराखंड के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने पूर्व विधायक एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रहे श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है।
स्व. मैखुरी के निधन पर जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी लोकप्रिय विधायक, कुशल राजनीतिज्ञ, समाजसेवी एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े व्यक्ति थे।

      उनके बाल सखा और नंदा देवी राजा के राजगुरु एडवोकेट भुवन नौटियाल ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि उनका जाना पूरे जनपद और उत्तराखंड के लिए ही अपूरणीय क्षति है

      डॉक्टर मैखुरी के ही बालसखा और उत्तराखंड के प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी डॉक्टर डीआर पुरोहित ने बताया कि अनुसूया प्रसाद मैखुरी बचपन से ही अत्यंत पोटेंशियल थे व्यक्ति थे उन्होंने एसएसबी में लिपिक की जॉब छोड़ने के बाद गोपेश्वर में छात्रों के लिए लाइब्रेरी में स्टडी सर्किल खोला और काफी लंबे समय तक चलाया उसके बाद उन्होंने लो और पीएचडी भी किया हुए वे कुशल व्यवसाई भी थे।

    पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान सिपाही रहे हैं वह एक बहुत ही सही ह्रदय सरल और मिलनसार व्यक्ति थे उन्होंने कहा कि डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी का जाना उनके लिए असहनीय पीड़ा दायक है।

चमोली के सुविख्यात अधिवक्ता हरीश पुजारी ने स्मृति-शेष में लिखा
“धीरे-धीरे बचपन के, कॉलेज के मित्र अचानक स्वर्ग सिधार रहे हैं। कुछ दिन पहले ही चंद्रशेखर सती, एडवोकेट कर्णप्रयाग का और अब मैखुरी, भगवान को शायद यही मंजूर है।
मैखुरी से मेरा परिचय बहुत पुराना है, 1963 में समर स्मारक इंटर कॉलेज कर्णप्रयाग में कक्षा 6 में मैंने प्रवेश लिया था, पहले ही दिन कॉलेज का बगल की सीट पर एक गोरा-चिट्टा मासूम से लड़का बैठा था, परिचय हुआ, धीरे-धीरे दोस्ती प्रगाड़ हो गयी, वह मैखुरी था। मैंने इंटर के बाद देहरादून का रूख किया, मैखुरी ने अपनी शिक्षा पूरी कर एस. एस. बी. में नौकरी कर ली सम्पर्क बराबर रहा। फिर मैखुरी ने नौकरी छोड़कर व्यापार व वकालत भी प्रारम्भ किया। राजनैतिक जीवन में कर्णप्रयाग ब्लॉक प्रमुख, जिला परिषद सदस्य के रूप में उन्होंने राजनैतिक सफर शुरू किया, बाद में बद्रीनाथ व कर्णप्रयाग विधानसभा से सदस्य व उपाध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड रहे।
बहुत ही सौम्य, मृदुभाषी, भाषा का प्रयोग करने वाला ऐसा व्यक्तित्व मैंने नहीं देखा, यही वजह है देहावसान के बाद हर जगह गली, दुकानों, घरों, पर पूरे जनपद चमोली में लोग उसकी याद कर रहे हैं, उसकी आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।अलविदा मैखुरी”

डाॅ अनुसुइया प्रसाद के अभिन्न मित्र मंगला कोठियाल ने उनका एक ऐतिहासिक पोस्टर अपलोड करते हुए भावभीनी श्रध्दांजलि दी 

 (डाॅ मैैखुरी के राजनीतिक जीवन के शुरुआत) 

     बद्रीनाथ के वर्तमान विधायक श्री महेंद्र भट्ट ने लिखा “विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक अनसूया प्रसाद मैखुरी जी के निधन का समाचार सुन कर मन बहुत दुःखी है।भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें, तथा परिवार को दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शान्ति।” 

    कर्णप्रयाग के वर्तमान विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने डॉक्टर मैखुरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हमारा एक सहृदय मित्र चला गया। यह अत्यंत दुखद है  उन्होंने गैरसैण विधान सभा भवन बनाने के लिए  मैखुरी के प्रयासों की  प्रशंसा भी की।

 थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी डॉक्टर मैखुरी को श्रद्धांजलि दी। 

भाजपा नेशनल मीडिया टीम के सदस्य श्री सतीश लखेड़ा ने लिखा” लोकप्रिय जननेता, सहज और सरल स्वभाव के धनी, बद्रीनाथ और कर्णप्रयाग क्षेत्र से लोकप्रिय विधायक रहे पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष आदरणीय श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी के गोलोक गमन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की प्रार्थना है।”अश्रुपूरित श्रद्धांजलि कर्णप्रयाग नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सुभाष गैरोला ने लिखा कि” हृदय अत्यंत व्यथित है ,कर्णप्रयाग और बद्रीनाथ विधानसभा में अपनी दूरदर्शी सोच से विकास की स्वर्णिम इबारत लिखने वाले ,अत्यंत सौम्य ,सहृदय और सरल व्यक्ति पूर्व डिप्टी स्पीकर अनुसूया प्रसाद मैखुरी हम सबको छोड़कर चले गये, सभी दुःखीजनो को इस असह्य दुख को सहने की क्षमता मिले,
ॐ शांति शत शत नमन 🙏🙏”

मैखुरा से प्रधान प्रतिनिधि देवी प्रसाद मैखुरी ने लिखा है हे राम! बड़े भाई डाक्टर अनुसुया प्रसाद मेखुरी जी के निधन कि घटना सुनते ही समस्त गाव शोकाकुल भगवान दिवंगत आत्मा को शांति दे व इस दुख की घड़ी मै परिवार को सहने की शक्ति प्रदान करे ॐ शांति”

कर्णप्रयाग से भाजपा नेता टीका प्रसाद मैखुरी ने लिखा” बहुत दुखद समाचार
पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष, बद्रीनाथ विधानसभा एवं कर्णप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे हमारे बड़े भाई बहुत ही सौम्य स्वभाव एवं मृदुभाषी माननीय श्री अनुसुइया प्रसाद मैखुरी जी हमारे बीच नहीं रहे, मैं उस पुण्य आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। ऊं शांति। ऊं शांति। ऊं शांति 🙏🙏”

दुर्गेश भट्ट लिखते हैं” ड़े भाई पूर्व डिप्टी स्पीकर, पूर्व विधायक कर्णप्रयाग एवं बद्रीनाथ श्री अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूं 😔 मैखुरी जी का यूं जाना क्षेत्र के लिए एक बड़ी क्षति है
ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏🏻
ओम् शांति 🙏🏻

मुकेश नेगी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष गौचर ने लिखा “सादगी, सौम्यता और विकास के प्रतीक डा ए पी मैखुरी जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
आप हमेशा हमारे दिलों में रहोगे”

ब्लाक प्रमुख नन्दन सिंह विष्ट ने लिखा “दु:खद समाचार, विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डा अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी अब हमारे बीच नहीं रहे।” 

कर्णप्रयाग से भाजपा नेता आशीष थलियाल ने लिखा कि” बहुत ही दुःखद,
आदरणीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी जी का इस तरह जाना मन को झकझोर गया,बहुत विनम्र,मिलनसार,हँसमुख व्यक्तित्व के मालिक थे मैखुरी जी,जब भी मिलते थे तो अरे यार थपलियाल जी कह के सम्बोधित करते थे,राजनैतिक विचारो की भिन्नता होते हुए भी उनका अपनापन,मुस्कराता हुवा चेहरा याद आ रहा है,
प्रभु नारायण आपको अपने चरणों मे स्थान दे।
विनम्र श्रद्धांजलि 💐💐💐💐”

डा मोहन बिष्ट ने लिखा “परम मित्र आदर्श राजनेता, उत्कृष्ट वक्ता, जान नायक, मेरे सुख दुख के साथी आदरणीय डॉ अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन अपूरणीय छति। ॐ शांति शांति शांति”

भाजपा महिला मोर्चा चमोली की जिला अध्यक्ष चन्द्र कला तिवारी ने लिखा “विधानसभा के पूर्व उपाध्याय कर्णप्रयाग के पूर्व विधायक बड़े भाई अनसूया प्रसाद मैखुरी जी के निधन का समाचार सुन कर गोपेश्वर से कर्णप्रयाग विधानसभा तक पूरा शोकाकुल हो गया सभी का मन बहुत दुःखी है।भगवान उन्हें अपने चरणों मे स्थान दें, तथा परिवार को इस असहनीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।ॐ शान्ति।

    आज भी उन को अंतिम विदाई देने और मुख जात्रा के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह विधायक भरत चौधरी विधायक महेंद्र भट्ट विधायक मनोज रावत सहित सैकड़ों की संख्या में जनप्रतिनिधि और इष्ट मित्र गण अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि देने पहुंचे

“महामानव का महा प्रयाण

तमस को जीतना है,

ज्योत सा जलना होगा।
देवलोक का पथ है ,
मौन में उतरना होगा।
डाॅ अनुसूया प्रसाद मैखुरी को
अंतिम विदाई देने सैकड़ों की
संख्या में जनप्रतिनिधि एवं
ईष्टमित्र देहरादून निवास पंहुँचे ।
आज हरिद्वार में अंतिम संस्कार
😭😭😭

किसी को उसके कद का गुमां न था,
वह आसमां था मगर सर झुकाऐ बैठा था’…

ॐ शांति। अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।