उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत गिरफ्तार

 

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत असम के गुवाहाटी शहर में गिरफ्तार किए गए। हरीश रावत आज गुवाहाटी में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आहूत धरना प्रदर्शन में भाग ले रहे थे. यह विरोध प्रदर्शन बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, महिलाओं पर अत्याचार, विदेशों में भारतीयों की गिरती साख और देश में व्याप्त भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों के लिए किया जा रहा था.

असम कांग्रेस के प्रभारी के रूप में इस धरने में भाग ले रहे हरीश रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उनके साथ कांग्रेस के अन्य नेता – जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, रिपुन बोरा, मानिक कुंवर जितेन्द्र सिंह, देबब्रत सैकिया और रकीबुल हुसैन भी दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ गिरफ्तार कर लिए गए.

हरीश रावत ने जानकारी दी कि आज,#Guwahati, Assam में #असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित “#बढ़ती #महंगाई, #बेरोजगारी, #आर्थिक मंदी, #महिलाओं पर अत्याचार, विदेशों में भारतियों की गिरती #साख, देश में व्याप्त #भ्रष्टाचार के खिलाफ #धरना प्रदर्शन” कार्यक्रम में मैंने सभी कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ प्रतिभाग किया। बता दें कि इसी धरना प्रदर्शन के दौरान उन्हें शांति व्यवस्था के मद्देनजर धरनास्थल से अनेक नेताओं सहित ऐतिहातन हिरासत में ले कर बाद में छोड़ दिया गया