पहाड़ से लेकर मैदान तक समूचा उत्तराखंड डूबा योग में

 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर समूचा उत्तराखंड  योग में  डूब गया । उत्तराखंड में योग दिवस पर चप्पे चप्पे पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार, नैनीताल, ऋषिकेश, विकासनगर, हल्द्वानी, रुद्रप्रयाग सहित कई जगहों पर योग कार्यक्रम आयोजित किए गए। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह से ही प्रदेश का नजारा देखने लायक था। समूचे पहाड़ से लेकर मैदान तक उत्तराखंड की पूरी धरती योगमयी हो गई। शहरों, कस्बों और गांव तक योग शिविर आयोजित किए गए। पूरे प्रदेश में चारों ओर योग ही योग छाया रहा। इन योग शिविरों में हजारों लोगों ने भाग लिया।

योग के मौके पर देहरादून में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विश्वभर में जब आज लोग योग कर रहे होंगे, लेकिन भारत की उस भूमि का ख्याल भी उनके जहन में होगा जहां से योग की उत्पत्ति हुई। उन्होंने कहा कि योग शारीरिक ही नहीं व्यक्ति को मन से भी स्वस्थ रखता है। ये ईश्वर तक पहुंचने का भी मार्ग है। वहीं आयुष मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कहा कि हजारों वर्ष पहले हमारे श्रषि मुनियों ने देश ही नहीं बल्कि दुनिया को स्वस्थ जीवन का मंत्र दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक विश्वव्यापी अभियान का रूप दिया।

हरिद्वार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा योग भारत की प्राचीन परंपरा है। आज पूरी दुनिया योगमय हो चुकी है। यह गौरव की बात है। वहीं शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा विश्व को योग भारत की देन है। योग गुरु बाबा रामदेव ने योग को विश्व पटल पर ले जाने का अभियान उत्तराखंड के हरिद्वार से ही शुरू किया।

रुड़की में विभिन्न स्थानों पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तरकाशी में जिला प्रशासन की ओर से योग शिविर लगाया गया। जिसमें विधायक गोपाल रावत, पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण , जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव, एसपी ददन पाल सहित अधिकारियों ने भाग लिया। भाजपा की ओर जीजीआईसी उत्तरकाशी में योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अल्मोड़ा में कुमाऊं विवि के एसएसजे परिसर के सिमकनी मैदान में योग समारोह आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि केंद्रीय कपड़ा राज्य मंत्री अजय टम्टा ने किया। उन्होंने योग दिवस की बधाई दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल से आज भारत के साथ 130 देश योग दिवस मना रहे है। तन और मन को तंदरुस्त रखने के लिए योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करना होगा।