उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज करने वालों के हाथ लगी निराशा, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत महिला दिवस पर गैरसैंण में रचेंगे इतिहास

  • ✍️हरीश मैखुरी 

उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों पर विराम लग गया है, वैसे भी उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन कि कोई गुंजाइश ही नहीं थी, लेकिन जब अफवाहों का बाजार गर्म करने में कुछेक पत्रकार, और विपक्ष के ऐसे लोग भी थे जिनकी समझदारी के कसीदे पढे़ जाते रहे हैं। शाम होते होते उनकी पोस्ट शोशल मीडिया से गायब होने लगी। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व चार राज्यों के चुनाव विशेषकर बंगाल में व्यस्त है और उत्तराखंड में तो चुनाव अभी करीब सालभर दूर हैं, ऐसे में आज फिर अटकलबाजों को निराशा ही हाथ लगी। भाजपा राज्य अध्यक्ष बंशीधर भगत ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि कोर ग्रुप की बैठक में सरकार के चार साल पूर्ण होने पर विचार किया गया और सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पंहुचाने पर परिचर्चा की गयी, उन्होंने कहा कि इसके बाद मुख्यमंत्री के घर चाय पर सभी लोग होंगे। उनके मीडिया संबोधन से स्पष्ट हो गया कि राज्य में कोई नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा। 

   एक सैनिक का बेटा त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी विशिष्ट कार्यशैली के लिए जाने जाते हैं। वे बोलते कम हैं लेकिन तुलनात्मक रूप से काम में किसी रूप में कम नहीं हैं। मुख्यमंत्री द्वारा पहले ही सरकार के चार साल पूरे होने अपनी टीम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उत्तराखंड में आगामी 18 मार्च को सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं। इसके लिए राज्य से लेकर ज़िले स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन रखा गया है। इन आयोजनों की जिम्मेदारी मंत्रीयों, विधायकों और अफसरों के साथ मुख्यमंत्री द्वारा अपने सलाहकारों, ओएसडी और पीआरओ को सौंपी गई है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सरकार के 4 साल के मौके पर प्रदेश भर में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से जुड़े सभी ओएसडी, सलाहकार, पीआरओ को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी हैं।
मुख्यमंत्री के ओएसडी धीरेंद्र पवार को देहरादून जिले, मुख्यमंत्री के पीआरओ शैलेंद्र त्यागी को हरिद्वार जिले की जिम्मेदारी, मुख्यमंत्री के आर्थिक सलाहकार आलोक भट्ट को पौड़ी जिले, मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार रमेश भट्ट को टिहरी जिले, आर्थिक सलाहकार केएस पंवार को रुद्रप्रयाग जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, प्रोटोकॉल अधिकारी आनंद सिंह रावत को उत्तरकाशी, आईटी सलाहकार रविन्द्र पेटवाल को चमोली जिले, ओएसडी अभय रावत को उधम सिंह नगर जिले, ओएसडी उर्वादत्त भट्ट को नैनीताल जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा ओएसडी विनीत बिष्ट को अल्मोड़ा जिला, पीआरओ विजय बिष्ट को बागेश्वर, मीडिया कोआरडीनेटर दर्शन सिंह रावत को चंपावत जिले एवं पिथौरागढ़ जिले के समन्वय के तौर पर ओएसडी जगदीश चंद्र खुल्वे को मुख्य मंत्री द्वारा जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। 

बता दें कि उत्तराखंड की राजनीति में शनिवार को अचानक हलचल तब बढ़ गई, जब ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र के बीच शनिवार शाम प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप की बैठक बुलाई गई। इसमें शामिल होने के लिए केंद्र से दो पर्यवेक्षकों के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह और दुश्यंत गौतम सहित देहरादून पंहुंचे। वहीं गैरसैंण में चल रहे विधानसभा सत्र से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल तथा प्रदेश भाजपा कोर ग्रुप के सदस्य भी देहरादून के बीजापुर गेस्ट हाउस पहुंचे। इसी के चलते अनेक चैनल पोर्टल और लोग शोशल मीडिया लगे अटकलों का बाजार तेजी से गर्म करने। 

अफवाह की सुगबुगाहट इतनी तेजी से फैली कि राजनीति के खांटी पारखी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी अपने को रोक नहीं पाये उन्होंने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज होने के चलते शोशल मीडिया पर लिखा #उत्तराखंड में फिर #राजनैतिक_अस्थिरता की चर्चाएं हैं, कुछ लोग #दिल्ली में तो, कोई #मुंबई में नाह-धोकर के तैयार और राज्य का अस्थिरता के आगोश में जाना, लगता है तयशुदा नियति बन चुकी है। #भाजपा के पास अपनी अक्षमता का एक ही जवाब है चेहरा बदलना, धन्य है भाजपा। क्या फार्मूला निकाला जन कल्याण का? उत्तराखंड, #राजनैतिक अस्थिरता के लिए भाजपा को कभी #माफ नहीं करेगा”  बता दें कि हरीश रावत के नेतृत्व में शनिवार को देहरादून में कांग्रेस जनों ने अपने ढंग से प्रदर्शन किया हरीश रावत ने ट्रेक्टर खींच कर पैट्रोल डीजल की मंहगाई के विरुद्ध प्रदर्शन किया। 

    लेकिन जिस तरह से भाजपा और उसके अनुसांगिक संगठन इन बेतुकी अफवाहों पर  धीर गंभीर बने रहे, उससे कम से कम इन अफवाहों पर पहले ही भरोसा नहीं  किया जा सकता थ। शाम तक त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साफ कर दिया कि” देहरादून में आज हमारी पार्टी के माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री Dr Raman Singh जी और माननीय प्रदेश प्रभारी, उत्तराखंड श्री Dushyant Kumar Gautam जी से मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों महानुभावों का पार्टी विधायकों से भी परिचय कराया। बैठक में  विकास कार्यों पर भी चर्चा हुई। यही नहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत  द्वारा शनिवार शाम को” मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी विधायकों से मुलाकात कर आगामी 18 मार्च को आयोजित होने वाले सरकार के चार साल” बातें कम-काम ज्यादा” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए चर्चा की गई।” पार्टी अध्यक्ष वंशीधर भगत ने भी नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिरे से नकार दिया। 

bkinguttarakhand.com को मिली जानकारी के अनुसार कल गैरसैंण जायेंगे और अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत गैरसैंण में 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य समारोह आयोजित होगा। जिसमें नयां इतिहास रचा जायेगा। हजारों की संख्या में महिला शक्ति करेंगी प्रतिभाग। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. धनसिंह रावत, महिला सशक्तिकरण राज्य मंत्री रेखा आर्य समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, यहां एक साथ 10,000 महिला समूहों को पांच पांच लाख का ब्याजमुक्त ऋण दिया जायेगा। मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित गैरसैंण कार्यक्रम सुनिश्चित हो गया है। 

वहीं गैरसैण सत्र के दौरान विपक्ष के कांग्रेस विधायक प्रीतम सिंह ने सदन के अंदर हरिद्वार महाकुंभ का मुद्दा उठाया, महाकुंभ के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार का विपक्ष ने आरोप लगाया तो कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आरोप को निराधार बताया और जानकारी दी कि उत्तराखंड संस्कृति की हरिद्वार महाकुंभ में झलक दिखेगी, महाराज ने कहा कि 150 देव डोलीयां हरिद्वार में कुंभ स्नान के लिए सम्मिलित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि 24 अप्रैल को त्रिवेणी घाट ऋषिकेश मैं स्नान करेगी देव डोलियां। 

कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने नियम 58 में सदन में उठाया गेस्ट टीचर का मामला। विधायक ने कहा कि योग्यता रखने के बाद भी गेस्ट टीचर 15 हजार में काम कर रहे है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि व्यवस्था के अनुरूप विभाग गेस्ट टीचर रखता है।वर्तमान में भी एससी के निर्देश पर गेस्ट टीचर की नियुक्ति की गई।वेतनमान बढ़ाने पर सरकार ने दिया जबाब, नहीं बढ़ाया जा सकता है वेतन।शिक्षकों की अनेक समस्याओं को लेकर राजकीय शिक्षक संघ ने भी गैरसैंण में मुख्यंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की ,जिसमें मुख्य रूप से स्थानांतरण ,पदोन्नति एवम चयन/प्रोन्नत पर एक वेतन वृद्धि की बात रखी, मुख्यमंत्री जी ने आश्वस्त किया कि सभी विषयों का निस्तारण जल्दी किया।

राजकीय शिक्षक संघ ने शिक्षा मंत्री के साथ बैठक कर समस्याओं का निराकरण हेतु भी चर्चा की। जिसमें मुख्य रूप से 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति वाले शिक्षकों की पेंशन के मुद्दे पर माननीय वन मंत्री जो तीन सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष भी हैं से मुलाकात कर 2005 से पूर्व की विज्ञप्ति के सभी शिक्षकों एवं कार्मिकों को भी शामिल करने के सम्बन्ध में बात रखी, जिस पर 2005 से पूर्व विज्ञप्ति वालों को शामिल किया जाने पर वार्ता हुई ।

शिक्षा मंत्री अरबिन्द पांडे ने कहा कि आज प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में बजट सत्र 2021 सम्पन्न हुआ। श्री पांडे ने कहा कि ऐतिहासिक बजट 2021 हेतु माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी का सह्रदय आभार। उन्होंने इस सत्र की सफलता हेतु प्रतिपक्ष और पक्ष के समस्त माननीय साथी सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया, उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुमुखी विकास हेतु प्रस्तुत किया गया ऐतिहासिक बजट 2021, निश्चित ही समस्त प्रदेशवासियों की अपेक्षाओं को पूर्ण करेगा और प्रदेश क प्रगति एवं समृद्धि की दिशा में अग्रसर करेगा। प्रदेश सरकार, देवभूमि उत्तराखंड के सर्वांगीण विकास एवं प्रगति हेतु कृत संकल्पित है। शिक्षा उन्नयन हेतु प्रदेश हित में जो संभव होगा किया जायेगा।

 इधर चमोली में भाजपा मजबूत हो कर उभर रही है मोहन नेगी सह संयोजक उत्तराखण्ड भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा उत्तराखण्ड ने जानकारी दी कि ‘उत्तराखण्ड के तेज तर्रार बामपंथी बिचार के नेता रहे आनंदसिंह राणा ने भारतीय जनता पार्टी के विचार में अपने को समाहित करते हुए उत्तराखण्ड के लोकप्रिय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रॉवत एवम बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में गैरसैंण में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की’ चमोली भाजपा का मानना है कि श्री राणा के भाजपा में आने से भारतीय जनता पार्टी में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी