पकड़ा गया चोरों का गैंग, तीन गिरफ्तार

 

रानीपुर में चोरों के गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 23 अमेरीकी डालर, सोने चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। गैंग के दो अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस टीम रवाना कर दी गई है। इसी वर्ष 24 अगस्त में सतवीर सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी शिवालिक नगर के घर में चोरी हो गई थी। चोर अपने साथ 23 अमेरीकी डालर समेत अन्य सामान ले गए थे। इसके बाद पांच नवंबर को अतवीदर सिंह के घर के अलावा ज्वालापुर में कई इलाकों में चोरी की घटनाएं हुई थीं। मामले की जांच के लिए टीम का गठन किया गया था। बुधवार को पुलिस को सूचना मिली की रानीपुर और ज्वालापुर क्षेत्र में चोरी करने वाले युवक सामान बेचने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी शुरू कर दी और पथरी पुल के पास तीन युवकों को पकड़ लिया।

आरोपियों के पास से 23 अमेरीकी डालर, सोने की तीन अंगूठी, सोने की चेन व चांदी के तीन सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पायल और तीन जोड़ी बिछवे समेत एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि पांच लोगों का गैंग रात के समय बंद पड़े मकान में चोरी करता था। पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपी रियाजुल सलमानी पुत्र तोफिक निवासी ग्राम अकरोली बनियाठेर सम्भल, सतेंद्र राजपूत पुत्र सोमवीर और रवि यादव उर्फ भीम पुत्र रमेश यादव निवासीगण दीपक कॉलोनी पीतल नगरी कटघर मुरादाबाद को जेल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्या पाल ने बताया कि गैंग के दो सदस्यों दिनेश सूरज नगर और सोमपाल पुत्र राजपाल निवासीगण ग्राम अकरोली थाना बनियाठेर संभल की तलाश में पुलिस टीम संभल भेजी गई है।