गढ़वाल के जवान की उल्फा आतंकवादियों के हमले में वीरगति, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह और सतपाल महाराज ने रावत दी श्रद्धांजलि

रामपुर रोड चाँदनी चौक बल्यूटिया आनंदपुर हल्द्वानी निवासी 13 असम राइफल के जांबाज सिपाही हवलदार रणवीर सिंह रावत जी की शदाहत को मेरा शत शत नमन। भगवान स्व रणवीर सिंह रावत जी की आत्म शांति सहित शोकाकुल परिवार और परिजनों को इस आपार दुःख को सहने की शक्ति प्रदान करे।🇮🇳
 मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भावभीनी श्रध्दांजलि देते हुए कहा “वीरभूमि उत्तराखंड के हल्द्वानी के चाँदनी चौक बल्यूटिया ग्राम सभा के निवासी और मूलरूप से थराली के रहने वाले 13 असम राइफल्स के हवलदार श्री रणबीर सिंह रावत जी सेलून मणिपुर में पेट्रोलिंग के दौरान उल्फा आतंकवादियों के गुट द्वारा किए गए हमले में गोली लगने से शहीद हो गए। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के हमारे वीर शहीद को कोटिशः नमन। 
एक ओर जहां हमें अपने शहीद की शहादत पर गर्व है वहीं उन्हें खोने का भी बेहद दुःख है। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा शोक संतप्त परिजनों को सम्बल प्रदान करें। राज्य सरकार इस दुःख की घड़ी में शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। जय हिंद!🇮🇳
ॐ शांति शांति शांति!”
 उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने श्रध्दांजलि देते हुए कहा कि” उत्तराखंड के हल्द्वानी के चांदनी चौक बल्यूटिया ग्राम सभा निवासी और मूलरूप से थराली के रहने वाले, 13 असम राइफल्स के हवलदार श्री रणबीर सिंह रावत जी मणिपुर के सेलून इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान उल्फा आतंकवादियों के हमले में गोली लगने से शहीद हो गए। ‘देवभूमि’ के इस लाल की शहादत पर हमें गर्व है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिजनों को दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करे। मेरी गहरी संवेदनाएं शहीद श्री रणबीर सिंह रावत जी के परिजनों के साथ हैं। ॐ शांति”
      बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट कृपया के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी और थराली के विधायक मुन्नी देवी शाह ने भी बलिदानी रणवीर सिंह को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।