उत्तराखंड में कोरोना मामले बढ़ने के कारण सरकार ने की हफ्ते में दो दिन पूर्ण लॉकडाउन की तैयारी?

भारतवर्ष में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1003832  हो गयी, जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 635757 और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या  25602 हो गयी है जबकि उत्तराखंड में कोरोना मरीजों की कुल संख्या  4102 है, कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 2995 और कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की कुल संख्या 50 है वृहस्पति वार को तो एक ही दिन में कोरोना संक्रमण के 199 नए मामले सामने आए। जबकि आज कुल मिलाकर 120 नये कोोरोना मामले आये, ऋषिकेश एम्स में एक ही दिन में 21 कोरोना संक्रमित आये, खटीमा में
21 लोग में कोरोना निकला जिसमे 8 पटवारी शामिल, तहसील के पटवारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव । सभी को किया गया था होम क़्वारेंनटाइन और आइसोलेट नदन्ना में बनेंगे कंटेटमेंट जोन। लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए  शासन की ओर से अहम निर्णय लिया गया है।उत्तराखंड में अब शनिवार और रविवार को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल में सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। उत्तराखंड में 
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला किया गया है। 
      राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते कोरोना मामले सरकार की भी बेचेनी का सबब बनते जा रहे हैं, अब राज्य में कोरोना संक्रमितों  का आंकड़ा राज्य में चार हजार के पास पहुंच गया है । मुख्यमंत्री पहले भी खुद ये बात दोहरा चुके हैं कि अगर जरूरत पड़ी तो राज्य में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया जा सकता है । आज देर शाम तक गाइड लाइन भी जारी कर दी जाएगी । इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सेवाएं जारी रहेंगी।  मुख्यमंत्री ने इस आशय का वीडियो जारी करते हुए प्रशासन से नागरिकों की सुविधा और कठिनाइयों का ध्यान रखने का भी निर्देश दिया और प्रदेश वासियों से लॉक डाउन का आत्म अनुशासन अपनाने का अनुरोध किया