100 रुपये का सिक्‍का जारी करेगी सरकार

सरकार 100 रुपये का सिक्‍का और 5 रुपये का नया सिक्‍का जारी करने जा रही है। तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और दक्षिण भारत के सुपरस्टार रहे डॉ. एमजी रामचंद्रन की जन्‍म शताब्‍दी पर सरकार की तरफ से यह घोषणा की जाएगी। वित्‍त मंत्रालय ने इस संबंध में एक अधिसूचना भी जारी की है। सिक्के पर एमजी रामचंद्रन की आकृति होगी और इसके नीचे `DR M G Ramachandran Birth Centenary` भी लिखा होगा।

सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले 100 रुपए सिक्‍के के अगले भाग के बीच में अशोक स्‍तंभ पर शेर का मुख होगा और इसके नीचे देवनागिरी लिपी में ‘सत्‍यमेव जयते’ लिखा होगा। सिक्‍के के ऊपर रुपये का निशान और 100 रुपये का मूल्‍य भी छपा होगा। 100 रुपये का सिक्का चांदी, कॉपर, निकेल और जिंक से मिलकर बना होगा। 35 ग्राम वजन वाले इस सिक्‍के में 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी कॉपर, 5-5 फीसदी निकल और जिंक होगा।