नैनी झील बचाने को राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने किया मंथन

 

राज्यपाल केके पॉल, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नैनीताल की नैनीझील में गिरते जल स्तर पर विचार के लिए राजभवन में आयोजित एक कार्यशाला में शिरकत की। इसमें वक्ताओं ने नैनी झील के अस्तित्व को बचाने के लिए अपने विचार रखे. कार्यशाला में हुए मंथन का निष्कर्ष यह निकला कि वर्षा के जल का नैनीझील के लिए समुचति उपयोग नहीं हो पा रहा है और इसी वजह से झील का जल स्तर गिरता जा रहा है।

राज्यपाल केके पॉल ने कहा कि नैनी झील देश का एक प्रमख पर्यटन आकर्षण है और एक अनुमान के मुताबिक पिछले साल 10 लाख पर्यटक नैनीताल आए थे. सरकार लगातार यह कोशिश कर रही है कि नैनी झील का संरक्षण किया जाए लेकिन इसका जलस्तर लगातार गिर रहा है और इस साल यह 16 फुट नीचे चला गया है।

राज्यपाल ने कहा कि वर्षा के जल का सही इस्तेमाल किया जाए तो नैनीझील को संवारा जा सकता है. सभी को इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि नैनीताल में इस तरह की कार्ययोजना तैयार की जाए ताकि बरसात का पानी झील मे एकत्रित हो सके। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कहना कि उनकी सरकार आगे की पीढ़ी के लिए जलसंरक्षण पर कार्य कर रही है।