उत्तराखंड प्रशासन में भारी फेरबदल 30 आईएएस अधिकारी बदले गये।

Heavy reshuffle in Uttarakhand administration changed to 30 IAS officers.
शासन में अफसरों के विभागों में हुआ भारी फेरबदल
विनय शंकर पाण्डे को बनाया गया वीसी एमडीडीए
विनोद सुमन बनाये गए अपर सचिव शहरी विकास विभाग
श्रीधर बाबू अधंकि बनाये गए निदेशक लेखा परीक्षा
23 आईएएस अफसरों सहित 30 अफसरों के दायित्वों में बदलाव
इंदुधर बोड़ाई को बनाया गया अपर सचिव सचिवालय प्रशासन
सीएस नपलच्याल से हटाया गया सचिव आबकारी और शहरी विकास
प्रमुख सचिव उमाकांत पंवार से हटाया खेल एवं परिवहन विभाग
प्रमुख सचिव मनीषा पंवार से हटाया श्रम एवं सेवायोजन विभाग
अपर मुख्य सचिव रणवीर सिंह को दिया गया आबकारी विभाग
सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम को दिया गया धार्मिक मेले एवं तीर्थाटन का प्रभार
प्रभारी सचिव डी.सेंथिल पांडियन को परिवहन विभाग भी दिया
कुमाऊं कमिश्नर के पद से हटाया गया डी. सेंथिल पांडियन को
ज्योति नीरज खैरवाल को बनाया अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी
रणवीर चौहान का बनाया गया अपर सचिव ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा
चंद्रशेखर भट्ट बनाये गए हैं कुमाऊं मंडल कमिश्नर, सचिव सूचना
महानिदेशक सूचना का पद हटाया गया चंद्रशेखर भट्ट से
कैप्टन अलोक तिवारी बनाये गए अपरसचिव अल्पसंख्यक कल्याण
अरुणेंद्र चौहान बनाये गए अपर सचिव सूचना प्रौद्योगिकी विभाग
प्रदीप रावत बनाये गए अपर सचिव लोक निर्माण विभाग
ऊषा शुक्ला बनायीं गईं हैं प्रभारी सचिव समाज कल्याण विभाग
सुनील पांथरी को बनाया गया अपर सचिव कार्मिक एवं आवास विभाग
पंकज पाण्डे को बनाया गया डीजी सूचना एवं अपर सचिव स्वास्थ्य
प्रतीक्षारत चंद्रेश कुमार को बनाया अपर सचिव ग्रामीण विकास
अपर सचिव रंजीत सिन्हा को सचिव मानवाधिकार का भी प्रभार
अपर सचिव वी. षणमुगम से हटाया गया वन पर्यावरण एवं एमडीडीए
अपर सचिव बीएस मनराल को दिया गया वन एवं पर्यावरण विभाग