उच्च हिमालय को कूड़ाघर बनाने वाले पर्यटकों पर लगे जुर्माना

कमल नयन सिलोड़ी

लोग भले ही  हिमालय के ट्रैकर बन कर आते  हों लेकिन हिमालय में आने की तमीज और सावधानी  अभी नहीं सीखी, यहां आने वाले तीर्थयात्री और  पर्यटक अपने साथ दुनिया भर का नान डिग्रीडबल  अजैविक कूड़ा लेकर आते हैं और यहीं  हिमालय में ही छोड़ चले जाते हैं,  जिससे हिमालय का सारा पारिस्थितिकीय संतुलन खराब हो रहा है। बद्रीनाथ से आगे या गोविंदघाट से हेमकुंड की तरफ या फूलों की घाटी में आने वाले पर्यटकों की सख्ती  के साथ  चैकिंग होनी चाहिए और किसी भी तरह का प्लास्टिक कचरा और केमिकल उनके पास नहीं होना चाहिए।  इस बार भी जो पर्यटक सतोपंथ स्वर्गारोहिणी गए वे कई कट्टे कूड़ा और प्लास्टिक वहां छोड़ आए,  इसी को देखते हुए  कुछ समर्पित लोगों ने Glacier ग्लेशियर बचाने की मुहिम 10 दिनों में उठाया बदरिनाथ सर्वगारोहिनी मार्ग का सारा अजैविक कूड़ा पहुचाया जोशीमठ, पंहुचाया। 

22 अक्टूबर ओएनजीसी एवं आईएमएफ ने स्थानीय दल के साथ अलकनंदा नदी पर बद्रीनाथ माणा सतोपंथ एवं स्वर्गारोहिणी तक कूड़ा एकत्र किया एवं ग्लेशियर में जितना भी कूड़ा या गंदगी वगैरह उसे भी साफ किया यह लोग वहां से 80 कट्टे अजैविक कूड़े को बद्रीनाथ स्वर्गारोहिणी मार्ग से उठाकर जोशीमठ तक लेकर आए 8 लोगों के दल के साथ 10 लेबर अब बदरीनाथ से स्वर्गारोहिणी 10 दिन का समय लगा आज यह लोग जोशीमठ नगर पालिका में 80 कट्ठा 12 कुंतल अजैविक कूड़ा जमा करवाया गया दल में मुख्य रूप से राजीव रावत, नन्दन सिंह मर्तोलिया, विजय रोतेला, रोहित मर्तोलिया, अमर मर्तोलिया आदि सामिल रहे।

पर्यावरण वाहिनी भारत सरकार के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ हरीश मैखुरी ने कहा है कि उच्च हिमालई क्षेत्रों में आने वाले लोगों को निश्चित रूप से हिमालय की संवेदनशीलता को समझना चाहिए और अपने साथ किसी भी तरह के प्लास्टिक कचरे को इस उच्च हिमालई क्षेत्र में नहीं छोड़ना चाहिए उन्होंने संबंधित विभागों से अनुरोध किया कि हिमालय में कूड़ा छोड़ने वाले यात्रियों को और पर्यटकों को अर्थदंड लगाना चाहिए। 

People may come as a Himalayas tracker but they have not yet learned the importance of coming to the Himalayas, pilgrims and tourists coming here come together with the world’s highest degree of non-existent leftovers and leave here only in the Himalayas, Thereby, the entire ecological balance of the Himalayas is getting worse. Tourists coming from Govindghat to Hemkund or to the Valley of flowers should be checked with strictness and they should not have any kind of plastic waste and chemicals. This time too, the tourists went to Swastakohinihi, who went to Swastakohinihi, leaving many skeletons and plastics there, some dedicated people took away all the abysmal waste from Badrinath Sarvarohini Marg, raised in 10 days, to save the glacier glacier. Joshimath, reached.

On October 22, ONGC and IMF collected the waste from the local team along Badrinath Maa Satpanth and Swargarohini on the Alaknanda river and also cleaned the garbage or dirt etc. in the glacier. These people picked up 80 sticks from the abysmal litter from the Badrinath Swargarohini Marg, Joshimath 10 laborers with a group of 8 people who took up till now took ten days from Badrinath to heaven. Today these people are in Joshimath Municipality 80 Katta 12 Kuntal Abiotic waste was included mainly in Rajiv Rawat, Nandan Singh Mantolia, Vijay Rotala, Rohit Maltolia, Amar Martholia etc.

Dr. Harish Machoturi, former District President of the Environment Corps, Government of India, has said that people coming to Upper Himalayan regions should definitely understand the sensitivity of the Himalayas and should not leave any kind of plastic waste in this high Himalayan region. He requested the concerned departments to impose penalties for tourists leaving the trash in the Himalayas. Ne