हिमालय पुत्र स्व. श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक-त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री उत्तराखंड

संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित युवा महोत्सव में हेमवती नंदन बहुगुणा की जन्म शताब्दी समारोह के अवसर पर  देहरादून में आयोजित एक समारोह में  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा कि  हेमवती नंदन बहुगुणा का कद हिमालय से भी ऊंचा रहा है  उन्होंने सिद्धांतों की राजनीति की  और कभी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया  उनका जीवन हम सब के लिए प्रेरणा पद है  मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हिमालय पुत्र स्व. श्री हेमवती नन्दन बहुगुणा जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायक रहा है। उनके जीवन में कितने भी उतार चढ़ाव आए हों, उन्होंने कभी परिस्थितियों के साथ कभी समझौता नहीं किया। वे अपने नैतिक मूल्यों, सिद्वान्तों एवं आदर्शों पर अडिग रहे। उनके विचार हम सभी को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहेंगे।  इस अवसर पर नगर निगम देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, हेमवती नंदन बहुगुणा के पुत्र और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के साथ ही हेमवती नंदन बहुगुणा की पुत्री और उत्तर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रीता बहुगुणा जी भी इस अवसर पर विशेष रूप से शामिल हुईं। भव्य रूप से आयोजित इस समारोह में हेमवती नंदन बहुगुणा के व्यक्तित्व और कृतित्व पर भी प्रकाश डालने का प्रयास किया गया