ऐतिहासिक गौचर मेला शुरू, मुख्यमंत्री ने की 46 करोड़ की योजनायें समर्पित

हरीश मैखुरी

चमोली – उत्तराखंड का ऐतिहासिक गौचर मेला शुरू, सात दिनों तक चलने वाले इस औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने करीब 46 करोड़ की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया ।

और गंगा-गाय योजना के तहत दो महिला लाभार्थियों को 40-40 हजार रुपये के चेक वितरित किए। इस अवसर पर चमाेली के तीनों विधायक- सुरेन्द्र सिंह नेगी,  महेन्द्र भट्ट, मगन लाल शाह,  पूर्व विधायक भारतीय  जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल नगरपालिका कर्णप्रयाग के अध्यक्ष सुभाष गैरोला नगरपालिका गौचर के अध्यक्ष मुकेश नेगी, पूर्व विधायक डाॅ  सूया प्रसाद मैखुरी, राज गुरू भुवन नौटियाल, भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और जिले भर के पत्रकार तथा लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रथम विक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी एवं देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के चित्रों का अनावरण करते हुए माल्यर्पण किया तथा वयोवद्व स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी बख्तावर सिंह बिष्ट को स्मृति चिन्ह एवं शाॅल भेंट कर सम्मानित किया।  यहां कुछ लोगों ने कर्णप्रयाग में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर भी मुख्यमंत्री का ध्यानाकर्षण करना चहा पर प्रशासन ने शांति  व्यवस्था के यध्यनजर  उन्हें मिलने नहीं दिया। 

Harish makhuri

Chamoli – The historic Gaucher Fair, Uttarakhand, started this seven-day industrial development and cultural fair by the Chief Minister of the state Trivandrum Singh Rawat. On this occasion, the Chief Minister gave a publicity and foundation stone of various development schemes of about 46 crores. And distributed checks of 40-40 thousand rupees to two women beneficiaries under the Ganga-Gay Scheme.

On this occasion, all three legislators of Chameli – Surendra Singh Negi, Mahendra Bhatt, Magan Lal Shah, District President Mohan Prasad Thapaliyaal Municipal Corporation, Karnapragh, Subhash Garola, Chairman of municipality Gauchar, Mukesh Negi, former MLA Dr. Sua Prasad Makhuri, Raj Guru Bhawan Nautiyal, a large number of people’s representatives and journalists and people across the district were present. Here some people did not allow the Chief Minister to pay attention to the medical arrangements in Karnpraag but they did not get the administration.