पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के अपने गांव जाने पर कसा ये तंज?

✍️हरीश मैखुरी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो मार्च को अपने गांव मोहनरी अल्मोड़ा में रहेंगे। उन्होंने यह जानकारी अपने शोशियल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा कि 
“२ मार्च को मैं, अपने #गांव_मोहनरी रहने जाऊंगा। मुझे बेहद खुशी है कि हमारे #राज्य के कुछ महत्वपूर्ण लोग भी अपने गांव, अपने कुल देवता की पूजा आदि कर रहे हैं और सुर्खियां भी बटोर रहे हैं। काश अपने #गांव जाने को मेरे ये महत्वपूर्ण दोस्त नियमित आदत में बदल सकते, बहुत सारे लोगों को प्रेरणा मिलती।”
कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह तंज राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के  दो साल बाद अपने गांव जाने पर किया!
बता दें कि इसी सप्ताह बीमारी से उबरने के 2 साल बाद राज्यसभा सांसद और उत्तराखंड के चर्चित भाजपा नेता अनिल बलूनी अपने गांव आए और वहां उन्होंने अपने कुलदेवता की पूजा-अर्चना भी की। उन्होंने गांव आने से पहले ही शोशियल मीडिया के माध्यम से कहा था कि यह उनका नीतांत निजी कार्यक्रम है। इसलिए उनको सरकारी विभागों द्वारा प्रोटोकॉल की आवश्यकता नहीं है। फिर भी उनके गांव आने की खबर को मीडिया ने प्रमुखता से सुर्खियां बनाया, और भारी संख्या में लोग सांसद अनिल बलूनी को मिलने पंहुचे।
  इस तंज में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का इशारा साफ है कि सत्ता पक्ष के नेताओं को अपने गांव भूलने नहीं चाहिए और निश्चित रूप से समय-समय पर अपने गांव जाना चाहिए।
     लेकिन मीडिया हल्कों में चर्चा है कि क्या हरीश रावत अनिल बलूनी को अपना राईबल मान रहे हैं? क्योंकि हरीश रावत किसी बात को हल्के में नहीं कहते। 
   पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने #गुलमर्ग_कश्मीर में खेलो इंडिया के द्वितीय विंटर गेम्स में उत्तराखंड की टीम प्रतिभाग कर रही टीम को भी बधाई दी उन्होंने कहा कि ” मुझे विश्वास है कि उत्तराखंड के खिलाड़ी अपने राज्य का नाम ऊंचा करेंगे, #Ski_Mountaineering एसोसिएशन उत्तराखंड के अध्यक्ष #अजय_भट्ट जी व टीम के कप्तान #विकेश_डिमरी सहित आप सभी प्रतिभागियों को मेरी बहुत-बहुत शुभकामनाएं।”