पहाड़ वासियों की कीमत पर कितने बाघ पालोगे?

हरीश मैखुरी

 उफ कितने बाघ पालोगे? शायद उत्तराखंड देश का ही नहीं दुनियां का एकमात्र राज्य हैं जहां इतने कम क्षेत्रफल में 6 से अधिक सेंचुरी और 6 से अधिक नेशनल पार्क हैं। यहां मनुष्य चारों तरफ से बाघ, आग और बांधों द्वारा घिरे हुए हैं। ग्वोणि, बांदर, सोला सुंगर, बाघ, भालू आदि जंगली जानवरों के आतंक से लोगों ने पहाड़ के गांव खाली कर दिए हैं। यहां सैकड़ों ऐसे परिवार हैं जिनकी इकलौती संतान को बाघ या भालू जैसे जंगली जानवर निवाला बना चुके हैं। कथित हिंसक पशु प्रेमी उनकी पीड़ा को समझते होंगे? यहां मनुष्यों द्वारा बाघ के मारे जाने पर एक लाख से अधिक जुर्माना और 6 साल की कैद हो सकती है, जबकि कोई जंगली जानवर मनुष्य की हत्या करता है तो वन विभाग ₹5000 अहेतुक राशि देकर इतिश्री कर लेता है। वन विभाग आदमी की जान को हिंसक जानवरों से कमतर क्यों आंकता होगा? और अब तो जंगल में आदमी के जाने पर वन कर्मियों को गोली मारने का भी अधिकार दे दिया है। हिंसक बाघों के कई प्रेमी गाय की सुरक्षा को मोब लिंचिंग बताते भी देखे जा सकते हैं। चमोली गैरसैंण के रहने वाले लखपत सिंह रावत अब तक करीब 150 आदमखोर बाघ मार चुके हैं। सोचो वे सभी बाघ अभी तक जिंदा रहते तो? इधर दो दिन की मशक्कत के बाद आखिर जॉय हुकिल की गोली से टटकार होपापाया श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में घुसा गुलदार। मेडिकल कॉलेज में घुसे बाघ की मौत पर दुख जताने मातम करने वाले जिंदा रहते, इसकी संभावना कितनी होती? हम पूरी जििम्मेदारी से अनुभव करते हैं कि जंगली पशुओं का जीवन भी वन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए बहुत आवश्यक है पशु पक्षी कीट पतंगे प्रकृति के इकोसिस्टम के मूल चक्र हैैं, लेकिन आदमखोर हो चुके हिंसक जानवरों की मौत पर मातम के पक्ष में हम नहीं हैं। उत्तराखंड के 50% गांव अभी भी मोटर सड़क से विहीन हैं, जिन चंद गांव में सड़क पहुंची है, तब पहुंची जब लोगों ने हिंसक जानवरों से तंग आकर और सुविधाओं के चक्कर में गांव खाली कर दिए। अभी भी उत्तराखंड सरकार सड़क निर्माण के मामले में बहुत पीछे है। जबकि हिंसक जंगली जानवरों की चिंता में सरकार भी दुबली हुए जा रही ।

Harish makhuri

Often how many tigers will be left? Probably Uttarakhand is not only the country but the only state in the world where there are more than 6th Century in this less area and more than 6 National Parks. Here people are surrounded by tigers, fire and dams. Gavoli, Bandar The people of the hill villages have been evacuated by the horrors of wild animals like Sula Sungar, Tiger, Bears etc.. Here there are hundreds of families whose only children have tiger or bear like war The animals have been made bricks. The alleged violent animal lovers should understand their pain. There can be more than one lakh fine and imprisonment for 6 years, when a tiger is killed by humans, while some wild animal kills man then forest The department ₹5000 takes an inebriate amount of gratitude.Why should the divisional department figure out less than the violent animals? And now, in the forest, the forest personnel to shoot Lakhpat Singh Rawat, a resident of Chaumoli non-violence, has killed about 150 man-eater tigers. So, if all those tigers were still alive then ? After two days of hardships, Jai Hukkil shot dead in a shotgun of Gulzar Guldar. In the medical college, the mourner mourns the death of the tiger, living beings alive, its possible What is Wana? We fully feel that the life of wild animals is also very important for the protection of forests and the environment. Animal animals insect moths are the basic cycle of nature’s ecosystem, but the side effects of weeds on the death of bereaved animal We are not in. 50% of the villages in Uttarakhand are still out of the motor road, which has reached the road in Chand village, when people are fed with violent animals. Su and emptied village features affair Dia.abi is also very slow in terms of the state government road construction. While the government is also getting lean against the worries of violent wild animals.