ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प 

ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प 
देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देहरादून में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से भेंटवार्ता की। 
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने रेल मंत्री से हरिद्वार आने वाली सभी ट्रेनों को ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से लिंक करने का निवेदन किया।श्री अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार तक आने वाली सारी ट्रेनें यदि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन तक आती है तो इसका ज़्यादा से ज़्यादा फ़ायदा स्थानीय लोगों,गढ़वाल जाने वाले यात्रियों एवं चार धाम पर जाने वाले यात्रियों को होगा।श्री अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश चार धाम यात्रा का प्रवेश द्वार भी है।इस दौरान विधान अध्यक्ष ने रेल मंत्री जी से ऋषिकेश रेलवे स्टेशन के विस्तारीकरण पर भी चर्चा की।
इस मौक़े पर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल जी ने डीआरएम ए0के0 सिंघल को निर्देशित किया कि इन विषयों पर तत्काल कार्रवाई की जाये।श्री पीयूष गोयल जी ने विधानसभा अध्यक्ष को सभी विषयों के संबंध में आश्वस्त किया। इस मुलाकात में रेल मंत्री ने न सिर्फ  ऋषिकेश क्षेत्र सहित पूरे उत्तराखंड में रेल विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी।