पानी और जवानी जाय भाड़ में, सरकारें गैरसैंण खेलती हैं


हाल पूरे देश का एक सा ही है,   परंतु अपने उत्तराखंड का कुछ ज्यादा चिंतनीय और गंभीर है,  इंटर पास करते ही जिंदगी यहां समझो पहाड़ बन जाती है। बच्चे और मां-बाप के सामने एक डरावनी मुसीबत आ बैठती है। उत्तराखंड में दलितों के पास पहले से ही जमीन नहीं थी। बच्चे 16-17 साल की उम्र से ही घरों और होटलों में काम करने निकल जाते थे, ये सिलसिला जारी है। ठाकुर खेती और हल जोत कर गुजरा करते थे, अब खेती भी खत्म हो गई है। पंडितों की हालत भी अब ठीक नहीं रही। पहाड़ में इंटर करीब 95 फीसदी बच्चे करते ही हैं, कुछ का तुक्का लग गया तो सेना में भर्ती हो गए, बांकी को जीने के लिए दूर अनजान शहरों की ओर भागना होता है।
…प्रथम मैदानी शहर से लेकर मुंबई की अंधेरी गलियों तक होटल, दुकानों में काम इन्हीं बच्चों के लिए आरक्षित है। इस आरक्षण का कोई विरोध भी नहीं करता। रात-दिन काम में जुट कर जैसे-तैसे जीवन खिंचता है। इन कामों में जो अमानवीय हरकतें होती हैं, उसे बताना भी संभव नहीं। अगर लिख भी दिया जाए तो पढ़ने वालों के लिए कल्पना करना तक संभव नहीं।
…नौकरी पेशा लोगों ने पूरी बचत और लोन लेकर बच्चों को इंजीनियरिंग और होटल मैनेजमेंट टाइप की कुछ पढ़ाई करवा ली। बीटेक किए लड़के उद्योगों में पांच से 10 हजार की नौकरी कर रहे हैं। ये नौकरियां ऐसी हैं कि कमरे का किराया भी हर महीने घर से ही मांगना पड़ाता है। नौकरी अब गई कि तब असका डर हमेशा सताता है।
…होटल मैनेजमेंट किए बच्चे पर्यटक नगरियों से लेकर बड़े महानगरों तक होटल-रिसार्टों में वेटर हैं। झेंप मिटाने के लिए मां-बाप और बेटा सभी को होटल में मैनेजर बता दिया करते हैं। इनकी पगार बेहद कम होती है, पर कुछों को रात काटने के लिए जगह मिल जाती है। ये लड़के होटलों में बिगड़ैल धनपतियों के सामने हंसकर भोजन परोसते हैं, शराब के पैग पेश करते हैं, उनकी सिगरेट जलाते हैं, इनके दिमाग में टिप लेने का दबाव भी रहता है। ध्यान रहे कि टिप इनकी जेब में नहीं जाती, उसका बंटवारा होता है। बहुत जल्द ही ये एचएम डिग्री धारी नशे के आदी बन जाते हैं। दो-तीन साल में ही इनके बदले दूसरे स्मार्ट लड़कों को रख लिया जाता है, कुछ समय बाद उनके साथ भी यही होता है। थक-हार कर ये सभी बच्चे डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं।
…बीएड से लेकर पीएचडी धारी युवाओं की भी भारी भीड़ है। इनको भांति-भांति की नौकरियां दिखाकर रोज अपमानित किया जाता है। एक नौकरी गंवा कर दूसरी पकड़ते हैं, कुछ दिनों बाद वह भी छूट जाती है। कहीं छह महीने तक सेेलरी नहीं मिलती, किसी को बचाने के लिए रोज धरने-प्रदर्शन करने होते हैं।
…आठ-दस हजार की तनख्वाह पर सरकारी विभागों में काम करने वालों की तादात बढ़ती जा रही है, इनके दिमाग में परमानेंट होने का एक धुंधला सपना रहता है। इस सपने के धोखे को याद करने से ही पैर कांपने लगते हैं।
…ठेके, उपनल, आशा, पीआरडी, गुरिल्ले या प्राइवेट कंपनियों में काम करने वाले युवाओं और आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्री, सर्टीफिकेट कोर्स वाले बेरोजगार नौजवानों को मिला लिया जाए तो प्रदेश की आधी से अधिक आबादी का जीवन नरक बन चुका है। खूबसूरत बच्चों के चेहरे मुरझाए हैं। शरीर का वजन हर साल घटता जा रहा है। नाउम्मीदी जीवन की गलत राह पकड़ रही है।
…शानदार जवानी का गला घोंट ये राज्य लेकर किधर चले? संदर्भ राज्य स्थापना दिवस 2017  और गैरसैंण सत्र मगर स्थाई राजधानी लटकाए दोनों दल। 

Most recently, the whole country is a bit, but its Uttarakhand is a bit more worrying and serious, as soon as you pass an intermediate life, it becomes a mountain. There is a scary problem in front of children and parents. In Uttarakhand, the Dalits had no land already. The children used to go to work in homes and hotels since the age of 16-17, the series continues. Thakur used to spend farming and plowing and now the farming is over. The condition of the pundits is also not well. In the mountain, about 95 per cent of the children have to do so, some have become tired, they have been admitted to the army, they have to run away to unknown cities to live.
From the first placenic city to the dark alleys of Mumbai, hotels and shops are reserved for these children. There is no resistance to this reservation. Taking life in a day-to-day work, life is like that. It is not possible to tell the inhuman acts that are involved in these actions. Even if written, it is not possible for those who read it to be imagined.
… Job career people took full savings and loans and took some studies in engineering and hotel management type. BTech boys are employing 5 to 10 thousand jobs in industries. These jobs are such that the rent of the room also demands from home every month. Now the job has gone, then that fear is always haunting.
… Hotel managed children are waiters in hotel-resorts, from tourist cities to large metropolitan cities. To dispel the shyness, parents and sons are all told to be manager in the hotel. Their wages are very low, but some get a place to spend the night. These boys laugh in front of the spoiled buyers in hotels, serve food, offer drinks of liquor, burn their cigarettes, and also have a tendency to tip in their mind. Keep in mind that the tip does not go into their pocket, it is divided. Very soon these HM degree strikes become addictive. In the next two to three years, the other smart boys are kept instead, and this is what happens to them after some time. Tired and lost, all these children are victims of depression.
… There is a huge crowd of students from Beed to PHD. They are humiliated every day by showing similar jobs. Lose one job and catch another, after a few days, he also misses. There is no celery available for six months, everybody has to do daily work to save.
… On the salary of eight-ten thousand, the number of people working in government departments is increasing, and there is a blurry dream of being permanent in their mind. Feeling shaken, only by remembering the deception of this dream.
… If unemployed youth join youths working in contract, postal, asha, PRD, gurilay or private companies and ITIs, diplomas, degrees and certificate courses, then the life of more than half the population of the state has become hell. Beautiful faces of the beautiful children are withered. Body weight is decreasing every year. Nimmadi is catching the wrong way of life.
… the stranglehold of a brilliant youth, where did this kingdom take? Reference State Establishment Day 2017 and Non-Resident Session but Locked Capital