प्रधानमंत्री मोदी द्वारा विश्व का सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने टीकाकरण स्थल पंहुच कर सहभागी बने, उतराखंड में 50 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों पहले लगेगा कोरोना का टीका

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया। हरीश मैखुरी

मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने दून अस्पताल के नवीन ओपीडी में इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। दून अस्पताल में चिकित्सकों और हेल्थवर्करों के टीकाकरण से राज्य के सभी 13 जिलों में कोविड-19 के टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा टीकप लगवाने वाले पहले स्वाास्थ्यकर्मियों का उत्साह वर्धन भी किया गया। 
 मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आज विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया है। राज्य को पहले चरण में एक लाख 13 हजार वैक्सीन उपलब्ध हुई है। 50 हजार स्वास्थ कर्मियों के टीकाकरण से इसकी शुरूआत की जा रही है। इसके बाद फ्रंट लाईन वर्कर, 50 वर्ष से अधिक आयु के लोगों एवं को- माॅर्बिड का वैक्सीनेशन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों ने विषम परिस्थितियों में कार्य करते हुए कोरोना महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया। अपनी जान की परवाह किये बगैर उन्होंने जन सेवा की। दून मेडिकल काॅलेज द्वारा मृत्युदर कम करने के लिए सराहनीय प्रयास किये गये।
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से सभी लोगों का कोविड टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि टीकाकरण के लिए भ्रामक प्रचार और अफवाहों से बचें। कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण के बाद भी पूरी सतर्कता बरती जाय, क्योंकि 28वें दिन में दूसरा टीका लगने के बाद 02 सप्ताह एण्टी बाॅडी विकसित होने में लगते हैं। तब तक बहुत सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेले के दृष्टिगत 20 हजार अतिरिक्त वैक्सीन के लिए केन्द्र सरकार से अनुरोध किया गया है।
इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजानदास, स्वास्थ्य सचिव श्री अमित नेगी, प्रभारी सचिव डाॅ. पंकज पाण्डेय, महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. अमिता उप्रेती डाॅ खत्री आदि उपस्थित रहे।

        उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने देश में आज से राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान प्रारंभ कराए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उत्तराखंडवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया है।

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ने पत्र में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल मार्गदर्शन में टीकाकरण का यह ऐतिहासिक महाअभियान भारत द्वारा कोरोना से बचाव हेतु उठाया गया निर्णायक कदम साबित होगा उन्होंने कहा कि कोरोना की चैन को तोड़ने तथा इसे नियंत्रित करने में टीकाकरण अभियान में हमें सफलता हासिल होगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व एवं प्रतिबद्ध वैज्ञानिकों का परिश्रम ही है जिसने 1 साल के अंतर्गत स्वदेशी वैक्सीन तैयार कर टीकाकरण के इस महाअभियान की शुरुआत की है।विधानसभा अध्यक्ष ने इसके लिए भारत के वैज्ञानिकों का भी धन्यवाद व्यक्त किया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि आज समूचा विश्व आत्मनिर्भर भारत के सामर्थ्य से परिचित होगा एवं यह महाअभियान विश्व के पटल पर भारत के लिए नए आयाम स्थापित करेगा।विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आज के संबोधन का अनुसरण करते हुए आह्वान किया है कि वैक्सीन की 2 डोज़ बहुत जरूरी है लेकिन इसके बाद भी मास्क और 2 गज दूरी रखना अनिवार्य है।

इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में भी केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप प्राथमिकता के क्रम में सभी लोगों तक कोविड-19 पहुंचेगी, जो की पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

आज भारत के लिए बहुत बड़ा दिन है… स्वदेश निर्मित कोरोना वैक्सीन लगना शुरू हो गई है ! भारत के वैज्ञानिकों ने एक बार फिर से देश का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया ! वैक्सीन के इस सुगठित.. सुनियोजित निर्माण और वितरण का कार्य इतनी परिपक्वता से किया गया कि पूरी दुनिया भौचक्की रह गई है !

डेढ़ सौ करोड़ वाले देश की वैक्सीन की अवश्यकताओं को भारत पूरा करेगा…. वहीं अनेक विकसित देशों की डिमांड भी भारत पूरी करेगा… नेपाल,भूटान और म्यांमार को इसी सप्ताह सप्लाई शुरू हो भी रही है… ब्राज़ील, कीनिया और कुछ अन्य लैटिन अमेरिकी देशों को भारत वैक्सीन सप्लाई करेगा…
वैक्सीन के इस सफलतम कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को 100 % श्रेय देना चाहता हूं ! प्रधानमंत्री ने स्वयं दर्जन भर बैठकें वैज्ञानिकों,अनुसंधानकर्ताओं और अन्वेषण के कार्य मे लगीं कम्पनियों के साथ कीं ! रिसर्च के भारत सरकार ने धन निर्गत किया ! रु 5000/- कीमत वाली वैक्सीन को भारत सरकार अपने नागरिकों और कोरोना योद्धाओं को निशुल्क लगा रही है… ऐसा उदाहरण पूरी दुनिया मे कहीं नहीं है !
वैक्सीन बनाना ही सब कुछ नहीं होता, इसका भंडारण,ट्रांसपोर्टेशन और वितरण निहायत दुरूह कार्य हैं ! हम लोग दिमागी घोड़े ही दौड़ाते रह गए… और वैक्सीन कश्मीर से कन्याकुमारी तक कस्बों तक पहुंच भी गई। 

  पहली बार हिन्दुस्तान को ब्राजील, मोरक्को, म्यांमार, बांग्लादेश, सऊदी अरब और दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना वैक्सीन के लिए बयाना पकड़ा दिया है। 

भारत के दरवाजे पर कोरोना वैक्सीन के लिए इस लम्बी लाइन को देख जर्मनी को चक्कर आ गए हैं

जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल ने एक विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पी.एम मोदी को अपनी चिंता से अवगत कराया हैं
जर्मनी का कहना हैं भारत की अपनी लोकल डिमांड ही भीमकाय हैं उस पर उसके दरवाजे पर अन्य देशों की लाइन लग गई हैं ऐसे में हमारा और अन्य यूरोपियन देशों का नंबर कब आएगा ?

जर्मनी ने भारत से कहा हैं वो लोकल के साथ ग्लोबल मांग को भी सुनिश्चित करे पी.एम मोदी ने इसके लिए जर्मनी को आश्वस्त किया हैं..

कितना सुकून , संतोष और गौरव की अनुभूति होती हैं, कोरोना वैक्सीन के डिब्बे पर संस्कृत में लिखा गया हैं *#सर्वे_संतु_निरामया*…अर्थात सबके स्वस्थ होने की कामना टीके का नाम भी *#मंगल टीका* रखा हैं
*#इतना विराट हैं हमारा सनातन धर्म जो सभी के निरोगी होने की कामना करता हैं* धन्य हैं हमारे द्वारा चुनी हुई सरकार जो हमारे धर्म को और संस्कृति को सम्मान दे रही हैं

पहले चरण में 3 करोड़ ….*
दूसरे चरण तक 30 करोड़ ……*

विश्व का कोई देश जब एक वैक्सीन बनाने की कल्पना नहीं कर पा रहा था और आज भारत दो दो वैक्सीन बनाकर देश को समर्पित कर रहा हैं
PM विश्व को संबोधित कर यह जानकारी दे रहे थे …..
इतिहास में दर्ज होगा कि ऐसी महामारी के दौर में
जब अमेरिका झगड़ रहा था …….
ब्रिटेन और यूरोप में लॉक डाउन हो रहा था …….
चीन अपने गुनाह छुपा रहा था और बौखला कर सीमा पर तनाव पैदा कर रहा था
तब एक 70 वर्षीय व्यक्ति दिन रात इन समस्याओं से जूझकर भारत को विपदा में विश्वास और आपदा को अवसर में बदलना सीखा रहा था …
एक-एक मिनिट का उपयोग करने की धुन ऐसी की दाढ़ी बनाना तक छोड़ दिया …
जिस देश में 9 महीने पहले तक PPE किट उपलब्ध नही थी, आज वो विश्व का दूसरा सबसे बड़ा PPE उत्पादक देश बन गया है
पहले जिस देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल जानी जाती हो,
नौकरशाही, देरी और भृष्टाचार के लिए बदनाम हो ,
देश के अलग-अलग राज्यों में
अलग- अलग दलों की सरकारें हो
और नफरत की सभी हदें पार कर देने वाला एक वर्ग नई-नई समस्याओं को पैदा करने में कोई कोर कसर नही
छोड़ता हो,
उस देश मे इतना बड़ा अभियान
तय घोषणानुसार नियत समय से पहले शुरू होते हुए आज पूरा विश्व देख रहा है
आप चाहे उस व्यक्ति से प्यार करते हो
या घृणा करते हो पर उसने थाली भी बजवा दी , दिया भी जलवा दिया
और आज स्वदेशी वैक्सीन लगवा दी ….
भारत अब विश्व महाशक्ति है
जो चाहे वो कर सकता है*

वैक्सीन का विजयपथ अब अपनी कहानी खुद लिख रहा हैं।

ईश्वर का लाख-लाख शुक्र है कि
इस महामारी के समय उसने
ऐसा महानायक भारत को दिया …
आज वैक्सीन बनाने वालों से लेकर
देश भर के सभी प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों , सेना और पुलिस के सभी अधिकारियों और इस अभियान को सफल बनाने वाले तमाम उन सभी लोगों को साधुवाद
जय हिंद ……..कहो दिल से …..विश्व गुरु फिर से……..मोदी है तो मुमकिन है 🙏🙏आभार मोदी जी… आभार देश के वैज्ञानिकों