भारत ने बनाया कोरोना वैक्सीनेशन का विश्व रिकॉर्ड, भारत में बन रहा विश्व का पहला एलिवेटेड हाईवे जिस पर केवल इलैक्ट्रिक वाहन दौड़ेंगे, उत्तराखंड में मोबाइल एटीएम से ग्रामीण क्षेत्रों और यात्रा मार्गों पर बढ़ेगी सुविधा, उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 18 सितम्बर से इन नियमों के अनुसार होगी आरम्भ

✍️हरीश मैखुरी

आज प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर भारत में एक ही दिन में 2 करोड़ 24 लाख लोगों को कोरोना का टीका लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस प्रकार भारत अब तक 68 करोड़ लोगों को कोरोना निशुल्क वैक्सीन लगा चुका है यह विश्व रिकॉर्ड भी सबसे बड़ा है। हैरानी की बात ये है कि टीकाकरण पर तरह तरह के सवाल उठाने और भ्रम तो फैलाया लेकिन विपक्ष के किसी भी बड़े नेता ने आज टीकाकरण का वर्ल्ड रिकार्ड बनने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों तक को बधाई नहीं दी।

15 माह में तैयार हो जाएगा दिल्ली-मुंबई डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक व्हीकल एक्सप्रेस हाइवे।

विश्व का पहला हाईवे होगा जिसके एलिवेटेड रोड पर केवल इलैक्ट्रिक वाहन दौड़ेंगे।

सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वाहनों से पेट्रोल डीजल की विदाई का समय आ गया है। टू व्हीलर बैटरी के साथ साथ इथेनॉल से चलेंगे।

गडकरी ने राजस्थान की गहलोत सरकार की प्रशंसा भी की।
=========
16 सितंबर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली मुंबई के बीच बनने वाले ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। एक हजार 350 किलोमीटर लंबा यह हाईवे विश्व का पहला हाईवे होगा, जिस पर सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल ही चलेंगे। गडकरी ने बताया कि यह हाईवे दिल्ली राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा। इस मार्ग में तीन चार अभ्यारण भी हैं। अभ्यारण के जानवरों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सड़क के ऊपर एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा, इस रोड पर सिर्फ जंगली जानवर ही दौड़ सकेंगे। गडकरी ने कहा कि यह ग्रीन फील्ड हाईवे अगले 15 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस मार्ग पर कोई सवा लाख करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी। गडकरी ने कहा कि अब वाहनों से पेट्रोल डीजल की विदाई का समय आ गया है। सरकार जहां एक ओर इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दे रही है वहीं ईंधन में इथेनॉल का उपयोग भी होने लगा है। आने वाले दिनों में टू-व्हीलर इथेनॉल से ही चलेंगे। लोगों को अब 110 रुपए लीटर का पेट्रोल खरीदने की जरूरत नहीं होगी। गडकरी ने कहा कि वे चाहते हैं कि जयपुर-दिल्ली के बीच भी ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस हाईवे बने। उन्होंने कहा कि दिल्ली मुंबई का हाईवे बनने के बाद जयपुर से दिल्ली का सफर मात्र दो घंटे का रह जाएगा। गडकरी ने कहा कि इस हाईवे के दोनों ओर फलदार पेड़ लगाए जाएंगे, लेकिन पेड़ों पर लगे फल को मनुष्य नहीं खा सकेंगे। यह फल सिर्फ पक्षियों के लिए होंगे। उन्होंने माना कि हाईवे बनने से हजारों पेड़ काटे जाएंगे, इससे पक्षियों की भी परेशानी होगी, लेकिन हाईवे के दोनों ओर फलदार वृक्ष लगाकर भरपाई की जाएगी। गडकरी ने इस बात पर अफसोस जताया कि हाइवे के किनारे के सीसीटीवी कैमरे अथवा सोलर पैनल लगाए जाते हैं उन्हें भी चोरी कर लिया जाता है। गडकरी ने कहा कि ऐसे संसाधनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं है, आम व्यक्ति का भी यह दायित्व है कि वह सरकारी संपत्ति की सुरक्षा करे।
राजस्थान का विकास होगा:
गडकरी ने कहा कि दिल्ली मुंबई ग्रीन फील्ड हाईवे बनने से राजस्थान का भी विकास होगा। यह हाइवे राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा से होकर गुजरेगा। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि हाइवे के किनारे वाली जमीन को अभी नहीं बेचा जाए। उन्होंने कहा कि जब हाइवे बनकर तैयार हो जाएगा। तब जमीनों का भाव बहुत ऊंचा होगा। हाइवे के किनारे होटल, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप आदि शुरू होते हैं तो हजारों लोगों को रोजगार मिलता है। गडकरी ने कहा कि वे मुफ्त सेवा के पक्ष में नहीं है। यदि पत्रकार भी टोल रोड से गुजरते हैं तो उन्हें भी टोल टैक्स देना ही चाहिए। सरकार के पास ऐसी कोई योजना नहीं है, जिसमें पत्रकारों को टोल टैक्स न देने पड़ा। गडकरी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की भी प्रशंसा की। गडकरी ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अथवा अन्य कार्यों के लिए जब कभी राज्य सरकार के सहयोग की जरूरत हुई तो उनके विभाग को हमेशा सहयोग मिला। गडकरी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पूर्व परिवहन मंत्री यूनुस खान की कार्यशैली की भी प्रशंसा की। गडकरी ने दौसा में एक समारोह को संबोधित करते हुए एक्सप्रेस हाईवे के निर्माण कार्य में लगे अधिकारियों से भी कहा कि वे कोई पैसा नहीं लेते हैं, इसलिए उन्हें भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं है।केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि उनका मंत्रालय दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाइवे के निर्माण के लिए एक विदेशी कंपनी के साथ बातचीत कर रहा है। गडकरी ने राजस्थान के दौसा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (डीएमई) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि इलेक्ट्रिक रेलवे इंजन की तरह बसों और ट्रकों को भी बिजली से चलाया जाएगा। यदि भ्रष्टाचार की शिकायत आती है तो वे संबंधित अधिकारी पर कानूूनी काार्यवाही करेंंगे। नीतिन गडकरी ने कहा कि एक परिवहन मंत्री के रूप में, उन्होंने देश में पेट्रोल और डीजल के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लिया है।

गडकरी ने सड़क मार्ग से बस पर सवार होकर निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया। इस अवसर पर राज्य के मंत्री, सांसद, विधायक आदि भी गडकरी के साथ थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में सहकारी बैंक की 10 मोबाईल एटीएम वैन का फ्लैग ऑफ किया। ये मोबाईल एटीएम वैन राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर लोगों को पैसे निकालने की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इस अवसर पर सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी मौजूद थे।
     मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सहकारी बैंक के मोबाईल एटीएम वैन द्वारा ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में लोगों को धन निकासी की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से लोगों को दूरस्थ क्षेत्रों से पैसे निकालने के लिए बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राज्य में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं को भी इसका लाभ मिलेगा।
     सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि नाबार्ड के सहयोग से सहकारी बैंक के माध्यम से मोबाईल एटीएम वैन की सुविधा राज्य के प्रत्येक जनपद में दी जा रही है। किसी भी बैंक खाते वाला व्यक्ति इसके माध्यम से पैसे निकाल सकता है।
     इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, विधायक श्री खजान दास , कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष श्री दान सिंह रावत, निबंधक सहकारिता श्री आनंद स्वरूप, अपर निबंधक श्रीमती ईरा उप्रेती उपस्थित थे।

उत्तराखंड में 18 सितंबर से शुरू होगी चार धाम यात्रा सरकार ने जारी की गाइडलाइन।

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा 18 सितंबर से शुरू होने जा रही है। नैनीताल हाईकोर्ट की रोक हटने के बाद सरकार ने यात्रा को लेकर SOP जारी कर दी है। कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।