भारत का सबसे लम्बा डोबराचांठी मोटरेबल झूला पुल तैयार, इससे स्थानीय लोगों का बढे़गा रोजगार – सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि। हमारी सरकार में देश का सबसे लंबा डोबराचांठी पुल बनकर तैयार हो गया है। मोटर वाहन के लिए उपयुक्त यह सिंगल लेन झूला पुल 440 मीटर लंबा है, जो टिहरी को प्रतापनगर से सीधे जोड़ेगा। टिहरी झील के ऊपर बने इस पुल की मदद से प्रतापनगर के लोगों को अब ज़िला मुख्यालय तक आने के लिए लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

निस्संदेह, यह पुल पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा। इससे न केवल उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा अपितु प्रवासियों एवं स्थानीय युवाओं को रोज़गार के सुअवसर भी प्राप्त होंगे।  सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन विकास की अनंत संभावनाएं हैं हम इन्हीं संभावनाओं पर कार्य कर रहे हैं ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके और देश विदेश के लोग उत्तराखंड में प्राकृतिक पर्यटन को देखने के लिए यहां का रुख करें