उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन, मंदिर समिति को दिए दो करोड

प्रकाश कपरूवाण
बदरीनाथ/जोशीमठ। उद्योगपति मुकेश अंबानी ने किए भगवान बदरीनाथ व केदारनाथ के दर्शन। बदरी-केदार मंदिर समिति को दो करोड रूपये दान स्वरूप भेंट किए। बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल व सीईओ बीडी सिंह ने कर्नाटक में चंदन वाटिका के लिए यथाशीध्र भूमि क्रय किए जाने का आग्रह किया।
भगवान बदरीविशाल के अनन्य भक्त प्रसिद्ध उद्योग पति मुकेश अंबानी ने शनिवार को अपने पुत्र आकाश अंबनी के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन/पूजन किए। श्री अंबानी शनिवार को प्रातः आठ बजकर पचास मिनट पर अपने चाॅपर से बदरीनाथ हेलीपेड पंहुचे,जहाॅ से वे सीधे बदरीनाथ मंदिर पंहूचे यहां नौ बजे से सवा नौ बजे तक पूजन करने के उपरंात उन्होंने केदारनाथ के लिए प्रस्थान किया।
बदरीनाथ मंदिर परिसर में पंहुचने पर बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के सीईओ बीडी सिह, धर्माधिकारी आचार्य भुवन च्रंद्र उनियाल, मंदिर अभिंयता विपिन तिवारी,, दफेदार कृपाल सिंह सनवाल,संजय भटट, अपर धर्माधिकारी आचार्य राधाकृष्ण थपलियाल, वेदपाठी रविन्द्र भटट आदि ने उनका स्वागत किया। मुकेश अंबानी व उनके पुत्र आकाश अंबानी को भगवान का प्रसाद व अंग वस्त्र भेंट किया गया।
बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल ने बदरीनाथ पंहुचे उद्योगपति मुकेश अंबानी से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उनका देवभूमि बदरीनाथ-केदारनाथ पंहुचने पर मंदिर समिति की ओर से स्वागत करते हुए उन्हें कर्नाटक में मंदिर समिति के लिए चंदन वाटिका हेतु भूमि की व्यवस्था कराऐ जाने की घोषणा का स्मरण कराया।
श्री थपलियाल के अनुसार श्री अंबानी ने कर्नाटक में चंदन वाटिका के लिए शीध्र ही भूमि का चयन किए जाने व क्रय किए जाने के लिए उन्हें व सीईओ बीडी सिंह को मुंबई बुलाया है और वे शीध्र ही मुबंई पंहुचकर श्री अंबानी के सहयोग से कर्नाटक मे चंदन वाटिका के लिए भूमि का चयन व क्रय प्रक्रिया को अंतिम रूप देंगे।
गौरतलब है कि देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की भगवान बदरीविशाल पर अटूट आस्था है। उनके बदरीनाथ आगमन पर पूर्व में बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल के आग्रह पर कर्नाटक मे मंदिर समिति की चंदन वाटिका के लिए भूमि दान दिए जाने व वाटिका तैयार करने मे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया था। मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री थपलियाल के अनुसार प्रतिवर्ष बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरो के लिए समिति द्वारा लाखों रूपयो का चंदन क्रय किया जाता है। और चंदन को दक्षिण भारत से बदरीनाथ-केदारनाथ पंहुचाने के लिए जटिल कागजी कार्यवाहियों से गुजरना पंडता है। कहा कि उनका प्रयास था कि यदि मंदिर समिति की अपनी ही चंदन वाटिका हो तो आने वाले वर्षो मे मंदिर समिति को चंदन क्रय नही करना पडेगा।
बीकेटीसी के अध्यक्ष श्री थपलियाल ने कहा कि भगवान बदरीविशाल के भक्त मुकेश अंबानी ने उनके द्वारा मंदिर समिति की ओर से किए गए आग्रह को स्वीकार किया और अब शीध्र ही कर्नाटक मे बदरी-केदार मंदिर समिति की चंदन वाटिका होगी। श्री थपलियाल ने बदरीनाथ व केदारनाथ मंदिरो के लिए एक-एक करोड की धनराशि दानस्वरूप दिए जाने पर मुकेश अंबानी व उनके परिवार का आभार जताते हुए भगवान बदरी-केदार से उनके दीर्धायु की कामना की है।
बदरीनाथ से प्रस्थान करने के उपरांत श्री अंबानी सीधे केदारनाथ धाम पंहुचे। यहाॅ बाबा केदार के दर्शन पूजन किए। इस दौरान पुजारी केदार लिंग ने उनका पूजन कराया। केदानाथ पंहुचने पर मंदिर समिति के लेखाकार आरसी तिवारी, युद्धबीर पुष्पवान, अरविंन्द शुक्ला, स्वंयबर सेमवाल व महाबीर तिवारी आदि ने बदरी-केदार मंदिर समिति की ओर से उनका स्वागत किया।