काशीपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने का रैकेट पकड़ा

गिरीश चंद्र शर्मा
ए.एस.पी डाॅ॰ जगदीश चन्द्र ने बताया कि इन दिनों जिले में वाहन चोरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए कोतवाल चंचल शर्मा की अगुवाई में टीम बनाई गई थी। इसी क्रम में काशीपुर थाना पुलिस व एसओजी काशीपुर द्वारा मुखबिर की सूचना पर मोहल्ला काजीबाग निकट कटोराताल में स्थित कुमायू प्रिटिंग प्रेस नामक दुकान से अभियुक्त नीरज कुमार निवासी मौहल्ला लाहोरियान काशीपुर व इन्तजार हुसैन निवासी मौहल्ला लाहोरियान काशीपुर को फर्जी सरकारी दस्तावेज आर.सी. , डी.एल. मार्कसीट आदि बनाते हुए गिरफतार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 39 सरकारी दफतरों की मोहरें, 03 जाली ड्राईविंग लाईसंेस, 04 निर्वाचन आयोग के पहचान पत्र, 05 वाहनो की जाली आर.सी., 02 वाहनो के जाली फिटनेस के कागजात, 01 वाहन का का जाली नेशनल परमिट, 01 जाली मार्कसीट, 57 सादे कम्प्यूटर पेपर, 01 स्टाम्प पेड, 01 सीपीयू मय हार्डडिस्क, 01 मानीटर, 01 कीबोर्ड, डाटा केबल, पावर केबल, 01 प्रिन्टर बरामद किया है।

पुलिस के पुछताछ करने पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन्तजार हुसैन की मोहरें बनाने की दुकान हैं जो कुमायूं प्रिन्टिंग प्रेस के नाम से हैं। आरोपी नीरज कुमार एक पाक्षिक अखबार चलाता है उसे जिला स्तरीय पत्रकार की मान्यता भी मिली है। इन्तजार हुसैन व नीरज कुमार ने मिलकर जाली दस्तावेज बनाने का धंधा शुरू किया। दोनों ने मिलकर लगभग 200 वाहनों की फर्जी आर.सी. , 100 डी.एल. तथा 50 मार्कसीट तथा कई सारी गाड़ियों के फर्जी परमिट तैयार किये हैं। ये लोग आर.सी. बनाने के 5000 रूपये, डी.एल बनाने की कीमत 2000 रूपये, मार्कसीट बनाने के 5000 रूपये वसूलते थे।