केदारनाथ जी ने किया लाॅकडाउन का पालन?

 

हरीश मैखुरी

भगवान केदारनाथ की डोली और पंचमुखी भगवान शिव की राजगद्दी आज उखीमठ से केदारनाथ के लिए प्रस्थान कर दी है आगामी 29 अप्रैल को सुबह करीब 8:30 बजे भगवान केदारनाथ के कपाट खुलने हैं। पिछले वर्षों तक जब भगवान केदारनाथ की डोली उखीमठ से चलती थी तब लोगों में भारी उत्साह रहता था और हजारों की संख्या में लोग भगवान डोली के साथ साथ चलते थे, गौरीकुंड से आगे इस डोली के साथ तब भारी संख्या में घोड़ा खच्चर डोली पालकी भी साथ चलती थी। इस बार का वियावान देख कर मन व्यथित हो गया, लेकिन ‘होय सोई जो राम रचि राखा’ लगता है इस साल लोक कल्याण के लिए भगवान केदारनाथ जी की डोली विगृह ने भी लाॅकडाउन का पालन करते हुए हिमालय यात्रा शुरु की है। भोलेनाथ को वैसे भी एकांत ही पसंद है तभी तो हिमालय गये, हिमालये तु केदारं।। सच कहें तो एक अदृश्य वायरस ने जहां मनुष्य की हेकड़ी निकाल दी, इस एक दो महिनों की अवधि में समझदार मनुष्यों को पता चल गया कि सांई इतना दीजै जा में कुटुम समाय, जादा हपड़ तपड़ ठीक नहीं। वहीं प्रकृति की दृष्टि से देखें तो नदियां वन उपवन जंगल में सब मंगल हो गया। वातावरण शुद्ध हो गया पक्षियों का कलरव बढ़ रही है और जंगली जीवजंतु निर्भय होकर  सड़कों पर भी दिखने लगे हैं। यही शुभ है यही शिव हैं। 

आज डोली यात्रा के दौरान स्थिति यह है कि lockdown के नियमों का पालन करते हुए 4 लोग इस डोली के साथ गये, यही नहीं डोली प्रस्थान की प्रक्रिया सावधानी के साथ अपनाई गई। डोली के साथ केवल अत्यंत आवश्यक वस्तुओं को ही केदारनाथ ले जाया जा रहा है। बता दें कि भगवान केदारनाथ की भूमि जनपद रुद्रप्रयाग और भगवान बद्रीनाथ की भूमि जनपद चमोली में अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है, इसके बावजूद स्थानीय लोगों और तीर्थ पुरोहितों ने इतनी कठिन सावधानी बरती। यह उदाहरण दिल्ली मुम्बई में सब्जी मंडी के भूखे लोगों के लिए भी प्रेरणा का सबब बनेगा। केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंगायत ने कहा है कि “हम इस आलौकिक पर्व को अत्यंत सावधानी के साथ लाॅकडाउन के नियमों सहित अनुपालन करने में सक्षम रहे हैं” । रूद्रप्रयाग जिलाधिकारी श्री मंगेश घड़ियाल ने कहा कि “धार्मिक रीति रिवाज के साथ लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रहे हैं यह एक अच्छी बात है” । केदारनाथ के वृत्ति धारक और सफल व्यवसाई कांग्रेस नेता श्री प्रदीपबगवाड़ी का कहना है कि “इस वैश्विक आपदा में हमारे पास भगवान केदारनाथ के समक्ष लोगों की कुशलक्षेम हेतु प्रार्थना करने के अलावा और उपाय भी क्या है? हम सभी से अनुरोध करेंगे कि लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें, हम कोरोना से बचाव के लिए भगवान केदारनाथ से आपके लिए प्रार्थना करेंगे”।