डेंटल कॉलेज में चल रहा था किडनी निकालने का खेल, दो गिरफ्तार

देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर रेशम माजरी में स्थित उत्तरांचल डेंटल कॉलेज परिसर में चल रहे गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल में अंतरराष्ट्रीय किडनी रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस को चार लोग मिले हैं, जिसमें दो लोगों की किडनी निकाली जा चुकी थी। दो की किडनी निकालने की तैयारी थी। पुलिस ने एक दलाल को गिरफ्तार किया है जबकि हस्पिटल के केयर टेकर, समेत चार लोग फरार हो गए।

एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीती रात सूचना मिली कि उत्तरांचल डेंटल कॉलेज लालतप्पड़ के परिसर में संचालित गंगोत्री चैरिटेबल हॉस्पिटल में किडनी ट्रांसप्लांट करने का अवैध काम किया जा रहा है। यह भी जानकारी मिली कि चार लोग किडनी निकलवा कर हरिद्वार के रास्ते दिल्ली ले जाए जा रहे हैं। इन चारों को किडनी के बदले तीन-तीन लाख रुपये दिलाने का वादा कर यहां लाया था। यहां कृष्णा दास और शेखताज अली की किडनी निकाली गई। लेकिन भाव जी भाई और सुसामा ने पैसे लिए बिना किडनी निकलवाने से इनकार कर दिया। इसी दौरान दोनों ने अस्पताल में शोर मचा दिया। पोल खुलने की डर से अस्पताल प्रशासन ने इन चारों को जावेद खान के साथ दिल्ली रवाना कर दिया।

जिन लोगों की किडनी निकाली गई उन्हें दिल्ली ले जाते समय हरिद्वार में सप्तऋषि चैकी पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में इन लोगों ने रैकेट का राज उगला। इस पर पुलिस ने इस रैकेट से जुड़े कार चालक जावेद खान पुत्र सरवर खान निवासी ए-2 रूम नंबर 603 ग्रीन पार्क सोसाइटी एसजी स्कूल, एसबी रोड, शांताक्रुज, मुंबई को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया कि अस्पताल के मालिकों ने डेढ़ साल पहले अस्पताल न्यूज मीडिया प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर दिया हुआ है। जिसमें डॉ. अमित रावत प्रमुख किरदार बताए जाते हैं। पुलिस की कार्रवाई के बाद डॉक्टर फरार है।