सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों से कोटद्वार – नई दिल्ली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ शुभारंभ

✍️हरीश मैखुरी 

     कोटद्वार से नई दिल्ली के लिए सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ हो गया। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने डीआरएम और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी के साथ सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि उत्तराखंड के  विकास हेतु निरंतर प्रयास रत रहने वाले राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने कुछ समय पहले उत्तराखंड से दो जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए रेलमंत्री पीयूष गोयल से अनुरोध किया था। जिसे रेल मंत्री द्वारा अपनी प्राथमिकता में रखा, इसी के अन्तर्गत टनकपुर-दिल्ली पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस का शुभारंभ पहले ही हो चुका है।

और आज कोटद्वार दिल्ली सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ भी हो गया। कुछ लोगों को शंका थी कि कोटद्वार से  चलने वाली नई ट्रेन सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस को कहीं गढ़वाल एक्सप्रेस के स्थान पर तो नहीं चलाया जा रहा है? लेकिन रेल विभाग के डीआरएम ने बाकायदा पत्रकार वार्ता करके स्पष्ट किया कि देशभर में अनेक ट्रेनें कोरोना संकट के कारण स्थगित हैं, भविष्य में तय समय पर उनक संचालन होगा तो गढ़वाल एक्सप्रेस भी निश्चित रूप से संचालित होगी।

इस अवसर पर रेलमंत्री पीयूष गोयल के साथ राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि “आज कोटद्वार से नई दिल्ली के बीच चलने वाली ‘सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस’ का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। बलूनी ने कहा कि आभार पीयूष गोयल जी, आदरणीय निशंक जी, आदरणीय तीरथ सिंह रावत जी, आदरणीय डॉ हरक सिंह रावत जी, आदरणीय दिलीप सिंह रावत जी, रेल मंत्रालय एवं कोटद्वार के सम्मानित नागरिकगण”