बिगब्रेकिंग – उत्तराखंड में बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू, कैबिनेट मंत्री वंशीधर भगत की विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल से विशेष भेंट, जाने उत्तराखंड में मानसून किस तिथि को पंहुचेगा

*देहरादून**उत्तराखंड से बड़ा समाचार *

उत्तराखण्ड में ब्लैक फंगस के अब तक 299 मामले, आज 3 की मृत्यु* 
06-06-2021
स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा पहुंचा334024
वहीं उत्तराखंड मे 305339
लोग स्वस्थ होकर मुक्त हुये
अभी भी उत्तराखंड में 16125 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (446) प्रकरण सामने आये
देहरादून121 हरिद्वार67
पौड़ी20 उतरकाशी23 टिहरी54 बागेश्वर06
नैनीताल25 अलमोड़ा07
पिथौरागढ़61
उधमसिंह नगर26
रुद्रप्रयाग09 चंपावत04 चमोली23
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 23 देहरादून 

उत्तराखंड में 7 दिनों तक और बढ़ाया गया कोविड कर्फ्यू।।

15 जून सुबह 6 बजे तक उत्तराखंड में रहेगा कोविड कर्फ़्यू।।

जिलाधिकारी अपने जिले के ग्रामीण क्षेत्रो में कोवीड संक्रमण की स्थिति के अनुसार अपने स्तर से जारी कर सकेंगे आदेश।।

कुछ ढील के साथ उत्तराखंड में बढ़ाया गया एक हफ्ते का कोविड कर्फ़्यू 👇

राशन ,किराने की दुकाने एवं जनरल स्टोर 9 जून,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगे।।

स्टेशनरी शॉप्स 9 जून ,14 जून को सुबह 8 से 1 बजे तक खुलेंगी।।

कपड़ा ,रेडीमेट ,दर्जी की दुकाने, चश्मे की दुकाने, साईकल स्टोर , ड्राईक्लीनर्स और मोटरपार्ट्स की दुकाने 11 जून को सुबह 8:00 से 1:00 बजे तक खुलेंगी।।

फोटोकॉपी , टिंबर मर्चेंट की दुकानें 9 जून को सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी।।

शराब की दुकान 9 ,11 और 14 जून को 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगी।।

फल सब्जी डेरी दूध की दुकाने हर रोज 8 से 12 बजे तक खुलेंगी।।

उत्तराखंड मौसम अपडेट।

उत्तराखंड के पर्वतीय ज़िलों में 7 जून तक मौसम विभाग ने जारी किया है बारिश का अलर्ट। 20 जून के आसपास उत्तराखंड में मानसून देगा दस्तक। 15 जून से उत्तराखंड में बढ़ेगी बारिश।

देहरादून 6 जून।उत्तराखंड सरकार में शहरी विकास एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से यमुना कॉलोनी स्थित उनके शासकीय आवास पर शिष्टाचार भेंट की।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री एवं विधानसभा अध्यक्ष के बीच प्रदेश के विभिन्न विषयों को लेकर लंबी चर्चा वार्ता हुई।
कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष से आगामी विधानसभा सत्र को लेकर बातचीत की।वहीं दोनों नेताओं के बीच प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामलों एवं उसके रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों को देकर बातचीत हुई।खाद्य आपूर्ति मंत्री बंशीधर भगत ने विधानसभा अध्यक्ष को अवगत किया कि कोरोना काल की वर्तमान परिस्थिति में सभी राशन कार्ड धारकों को केंद्र सरकार के सहयोग से ज्यादा से ज्यादा राशन दिया जा रहा है।खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि राशन कार्ड पर 2 किलो चीनी एवं 20 किलो राशन प्रति कार्ड धारक को दिया जा रहा है।