नाबालिग से दुष्कर्म के दोषियों को फांसी के लिए बनेगा कानून: मुख्यमंत्री

काशीपुर में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामले में फांसी का कानून बनेगा। इसके लिए अगले विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लाएगा, जिससे आरोपितों को सजा मिल सके। साथ ही अन्य कोई ऐसा इस तरह का दुष्कर्म काम करने का साहस न कर सके। सीएम ने कहा कि थराली विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई थी। जिला पंचायत के रिक्त पांच सीटों में चार पर भाजपा की जीत हुई थी। सहकारिता चुनाव होने वाला है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को अभी से एकजुट होने को कहा गया है।

सीएम ने कहा कि घोटाला घोटाला होता है, हमारे समय भी घोटाले हो सकते है। किसी ने भ्रष्टाचार किया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि कोई जांच में सामने आएगा तो कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीएम ने बताया कि देश का उत्तराखंड पहला राज्य है, जहां पर आयुष्मान भारत योजना में 26 लाख लोग लाभांवित होंगे। इसमें देश के किसी भी अस्पताल में इलाज कराने वालों को पांच लाख रुपये तक सरकार खर्च करेगी। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा मौजूद थे।

वहीं, इस संबंध में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने बताया कि आइपीसी में किसी भी तरह का बदलाव केंद्र सरकार के स्तर से ही किया जा सकता है। यह समवर्ती सूची का मामला है। इसलिए राज्य विधानसभा नाबालिग बालिकाओं से दुष्कर्म के मामलों में फांसी की सजा के प्रावधान के लिए विधानसभा से विधेयक पारित कर राष्ट्रपति को मंजूरी के लिए भेजेगी।