विधायक प्रणव सिंह चैंपियन पर दर्ज हुआ मुकदमा

उत्तराखंड में शनिवार को तिरंगा यात्रा के दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों में हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने क्रास मुकदमा दर्ज किया है। दर्ज मुकदमें में खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भी नामजद किया गया है। तिरंगा यात्रा के दौरान हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक और खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के समर्थकों में मारपीट हो गई थीं। जिसके बाद कुछ लोगों में दोनों पक्षों के मध्य बीच-बचाव कराया था। जिसके बाद चंद्रपुरी जिला पंचायत सीट से सदस्य रजनीश ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने साजिश रचकर समर्थकों द्वारा जानलेवा हमला कराया है।

पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य रजनीश की तहरीर पर चैंपियन, जितेंद्र चैधरी निवासी अकोढ़ा, ओमकार चेयरमैन निवासी खानपुर, पदम सिंह, जंगी निवासी खानपुर, के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर पूर्व जिला पंचायत सदस्य पप्पू सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि तिरंगा यात्रा के दौरान रजनीश निवासी मौहम्मदपुर मथाना और रफल सिंह निवासी तुगलपुर, मांगेराम और तीन अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया।

वहीं उसके साथ गाली गलौच करने लगे। जब उसने गाली गलौच करने का विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। आरोप यह भी है कि उसके गले से सोने की चेन खींचकर रजनीश अपने साथियों के साथ उसे जान से मारने की धमकी देता हुआ फरार हो गया। पुलिस ने पप्पू सिंह आजाद की तहरीर पर रजनीश पुत्र बालेश्वर निवासी मौहम्मदपुर मथाना, रफल सिंह निवासी तुगलपुर, मांगेराम और तीन अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव चैहान ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। एक पक्ष की तहरीर में विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन का भी नाम है। दर्ज मुकदमें के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।