महाकुंभ 2021: यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने में आरएसएस के स्वयंसेवक भी करेंगे ट्रेफिक पुलिस का सहयोग, हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में लगे 310 सीसीटीवी कैमरे

महाकुंभ 2021: यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक भी करेंगे ट्रेफिक पुलिस का सहयोगमहाकुंभ मेले अंतराल में यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया गया है। महाकुंभ में अपनी उपस्थिति के लिए गुरुवार को ओम पुल घाट पर आरएसएस के स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी ने मां गंगा को साक्षी मानकर शपथ ली कि वह महाकुंभ मेले के दौरान अपनी पूरी तन्मयता के साथ सेवा करेंगे। शपथ ली कि वह श्रद्धालुओं की मदद करेंगे।

इस मध्य संत मान दास, क्षेत्र संचालक पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सूर्यप्रकाश टोंक, प्रांत प्रचारक युद्धवीर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।। 

इस अवसर पर आर एस एस के स्वयंसेवकों ने 
“सेवा है यज्ञ कुंड, समिधा सम हम जलेंं” सेवा मंत्र समझाते हुए “दिव्य कुम्भ- स्वच्छ कुम्भ”
“स्वस्थ्य कुम्भ – सुव्यवस्थित कुम्भ” की शपथ भी ली। 

बता दें कि हरिद्वार कुंभ को सुरक्षित तरीके से आयोजित करने के लिए उतराखंड सरकार दृढ़संकल्पित है। इसी कड़ी में हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र में 310 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं। सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की दृष्टि से ये कैमरे काफी महत्वपूर्ण साबित होंगे। इसके लिए हरिद्वार स्थित सीसीआर टॉवर में पुलिस सर्विलांस सिस्टम का कमांड एन्ड कंट्रोल रूम स्थापित किया गया हैं। मुख्यमंत्री द्वारा आज इस कंट्रोल रूम का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए बनाए गए आदर्श बैरक का उद्धघाटन भी किया गया।