गांव को शराब मुक्त करें और पाएं 1लाख का इनाम

 
हरीश मैखुरी
महिलाएं यदि ठान ले तो सामाजिक बदलाव तेजी से हो सकता है इसी क्रम में
एक अनूठी पहल करते हुए थराली की विधायक मुन्नी देवी ने कहा कि महिला मंगल दल गांव को शराब मुक्त करें और पाएं एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि। ऐसी अद्वितीय और सराहनीय उद्घोषणा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली और थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह ने अपने विधान सभा क्षेत्र में कफारतीर विक्टोरिया क्रास दरवानसिंह नेगी शौर्य मेले के अवसर पर अपने संबोधन में किया। यदि सभी विधायक ऐसा करें तो अपना उतराखंड प्रदेश काफी कुछ शराबमुक्त हो सकता है । उत्तराखंड में महिला नेतृत्व लगातार चयनित हो कर आगे बढ़ रहा है। हरिद्वार छोड़कर यहां के 12 में से 11 जनपदों की जिला पंचायत अध्यक्ष पद महिलायें चुन कर आयी हैं और अब पिथौरागढ़ विधानसभा सीट पर पूर्व काबीना मंत्री स्वर्गीय प्रकाश पंत की धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रा पंत 3600 वोटों से जीत कर विधायक बनीं है। महिलाओं ने पहले भी शराब नशे के विरुद्ध उत्तराखंड में सफल आन्दोलन किए हैं। लेकिन यह पहल नयी है। (फोटो सौजन्य – रविदर्शन तोपाल)