मारा गया डांगर गांव एवं आगराखाल का आदमखोर गुलदार?

टिहरी जनपद के डांगर गांव और आगरा खाल क्षेत्र में दो मासूम बच्चों को निवाला बनाने वाला गुलदार मारा गया है। आतंक का प्राय बना यह गुलदार जाॅय हुकिल और उनकी टीम द्वारा अचूक निशाना साधते हुए टमकाया गया।  यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य ही है कि यहां इतने छोटे क्षेत्रफल में 6 नेशनल पार्क और इतनी ही नेशनल सेंचुरिया हैं जिनमें खूंखार जानवरों के बीच ही मनुष्यों के आवास हैैं, इसी कारण आए दिन यहां जानवरों की भिड़ंत हिंसक पशुओं की भिड़ंत मनुष्यों से होती रहती है लोग कभी बाग का निवाला बनते हैं तो कभी भालू के आक्रमण का शिकार यह एक तरह की अमानवीयता है

आखिर कब तक मासूम इन हिंसक जानवरों की भेट चढ़ते रहेंगे

चमोली जिले में केदारनाथ वन प्रभाग के धनपुर रेंज के अंतर्गत कोहली गांव में इन दिनों भालू का आतंक छाया हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुचे और ग्रामीणो की समस्या सुनी , वन क्षेत्राधिकारी पंकज ध्यानी ने कहा कि भालू को भगाने के लिए विभागीय कर्मचारियों द्वारा गस्त की जाएगी , ताकि भालू जंगली की ओर भाग जाय।